शाहपुरा (जयपुर). शहर के जिला कलेक्टर जोगाराम मंगलवार को शाहपुरा पहुंचे. यहां उन्होंने एसडीएम कार्यालय, तहसील और पुलिस थाने का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है. जिला कलेक्टर जोगाराम आईपीएस संजय सैन के निवास पहुंच कर मुलाकात भी की.
जानकारी के अनुसार जयपुर जिला कलेक्टर जोगाराम मंगलवार को जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे. इसके तहत जिला कलेक्टर जोगाराम शाहपुरा पहुंच कर आईपीएस संजय सैन के निवास जाकर उनसे मुलाकात की. इसके बाद जिला कलेक्टर खाटूश्यामजी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए पांडाल में पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा श्याम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर दर्शन किए.
पढ़ेंः 7 साल बाद मिला अध्यक्षः सुमित भगासरा के हाथों राजस्थान यूथ कांग्रेस की कमान
यहां स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर जोगाराम का माल्यार्पण कर और साफा बांधकर स्वागत किया. इसके बाद जिला कलेक्टर जोगाराम ने एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों से वार्ता की. इस दौरान कलेक्टर ने शाहपुरा पुलिस थाने का भी निरीक्षण किया. वहीं यहां पुलिस जवानों ने कलेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
कलेक्टर जोगाराम ने पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र की कानून व्यवस्था और लंबित मामलों की जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को पानी की समस्या दूर करने संबंधी ज्ञापन भी सौंपा है. जोगाराम ने बताया कि पेयजल समस्या दूर करने के लिए प्रशासन गंभीर है. समस्या के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है. सामोद स्थित वीर हनुमानजी के मंदिर में रोप-वे के लंबित मामले को लेकर कलेक्टर ने कहा कि रेवेन्यू और सिविल कोर्ट के बीच कुछ इश्यू है. शीघ्र ही इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.