जयपुर. प्रदेश के जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मंगलवार को जयपुरिया अस्पताल पहुंचे और निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने आईसीयू का निरीक्षण कर वहां भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना. इस दौरान उन्होंने आउटडोर में आने वाले मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने के निर्देश भी दिए.
इसके साथ ही जयपुरिया अस्पताल में कलर डॉप्लर मशीन का भी उद्घाटन किया. उन्होंने ने कैंटीन और स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था को भी देखा. अस्पताल अधीक्षक रेखा सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इसके बाद नेहरा ने आर यू एच एस का दौरा किया वहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. नेहरा ने आईसीयू में वेंटिलेटर पर रह रहे मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें विश यू ए वेरी स्पीडी रिकवरी का मैसेज भी दिया. साथ उन्होंने सभी मरीजों से बात की. इस अवसर पर नेहरा ने अस्पताल के अधिकारियों को सीजन सिलेंडर की उपलब्धता रखने और आवश्यकता पड़ने पर बेड बढ़ाने के निर्देश भी दिए.
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार और सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा भी मौजूद रहे. सोमवार को जिला कलेक्टर नेहरा ने निजी अस्पताल संचालकों की बैठक ली और सभी निजी अस्पताल संचालकों से आग्रह किया गया कि मरीजों को जरूरत के अनुसार बेड उपलब्ध करवाया जाए. किसी भी मरीज को उपचार के लिए मना नहीं करें और अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाए.
पढ़ें: कोरोना विकराल रूप ले चुका है, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें: अशोक गहलोत
वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि पिछली बार जब मैं आरयूएचएस निरीक्षण करने गया था तो वहां भर्ती मरीजों में कई तरह की शिकायत की थी लेकिन इस बार सुविधाएं और बेहतर है और किसी भी मरीज ने किसी भी समस्या को लेकर कोई शिकायत नहीं की. इससे बढ़िया सुविधा किसी भी सरकारी अस्पताल में मरीजों को नहीं दी जा सकती है. आर यू एच एस में 200 बेड का कोविड केयर बनाने की योजना है. ए सिंप्टोमैटिक मरीजों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा. ताकि आर यू एच एस में उपलब्ध 1200 बेड सीरियस मरीजों को दिए जा सके.
इसके साथ ही जयपुरिया अस्पताल में बहुत अच्छे तरीके से आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं. नेहरा ने कहा कि मेडिकल केयर को लेकर किसी भी तरह की समस्या नहीं है लेकिन संक्रमण रोकना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा की लिबर्टी अस्पताल को भी चिन्हित किया गया है. वहां बेड भी उपलब्ध है, जरूरत पड़ने पर उसे भी कोविड केयर सेंटर के रूप में काम में लिया जा सकता है. इसके अलावा बगराना में भी बेड उपलब्ध है और वहां भी मेडिकल टीम लगाकर कोविड केयर सेन्टर बनाया जाएगा.