ETV Bharat / city

जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने दूदू, फुलेरा और सांभर सीएचसी का निरीक्षण किया, बिचून में ग्रामीणों से जाने हालात

author img

By

Published : May 20, 2021, 5:39 PM IST

जयपुर के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए कस्बों में स्थित सीएचसी को कोविड केयर सेंटर बनाने की कवायद चल रही है. इसके मद्देनजर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को दूदू, फुलेरा और सांभर सीएचसी का निरीक्षण किया. गांवों में घर-घर सर्वे कर आईएलआई के मरीजों को चिह्नित करने के अभियान की भी समीक्षा की.

जयपुर न्यूज, District Collector Antar Singh Nehra,CHC inspection in jaipur
जिला कलेक्टर अंतर सिंह ने किया सीएचसी का निरीक्षण

जयपुर. जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़े पर काबू पाने के लिए कस्बों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को कोविड केयर सेंटर में बदला जा रहा है. जहां कोविड मरीजों को जरूरी सुविधाओं के साथ स्थानीय स्तर पर ही उपचार मुहैया करवाने की योजना है. ताकि जयपुर शहर के अस्पतालों पर मरीजों का दबाव कम किया जा सके.

जिला कलेक्टर अंतर सिंह ने किया सीएचसी का निरीक्षण

इसी के मद्देनजर आज जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने ग्रामीण इलाकों में जाकर सीएचसी का निरीक्षण किया और वहां कोविड केयर सेंटर बनाने की कवायद की समीक्षा की. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए घर-घर सर्वे कर रेपिड एंटीजन टेस्ट से कोविड जांच करने और मरीजों को दवा किट देने के अभियान की भी समीक्षा की.

जयपुर न्यूज, District Collector Antar Singh Nehra,CHC inspection in jaipur
मरीजों को दवा किट देने के अभियान की भी की समीक्षा

इसी कड़ी में कलेक्टर नेहरा सबसे पहले दूदू सीएचसी पहुंचे और वहां कोरोना मरीजों के उपचार के लिए सुविधाओं का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने फुलेरा सीएचसी का निरीक्षण किया. सांभर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने निरीक्षण किया. कोविड मरीजों के लिए बनाए जाने वाले कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर उन्होंने यहां मौजूद संसाधनों का भी जायजा लिया.

जयपुर न्यूज, District Collector Antar Singh Nehra,CHC inspection in jaipur
जिला कलेक्टर ने किया सीएचसी का निरीक्षण

पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में फंसा ऑक्सीजन टैंकर, बाहर निकालने में फूली प्रशासन की सांसें

सांभर में मीडिया से बातचीत में कलेक्टर नेहरा ने कहा कि गांवों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार मुहैया करवाने की योजना है. इसके लिए सीएचसी का कोविड केयर सेंटर में बदला जा रहा है. वहीं, गांवों में मोबाइल यूनिट से रेपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं और घर-घर सर्वे कर आईएलआई मरीजों को दवा किट भी दिए जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इन सब प्रयासों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. साथ ही उनका कहना है कि कस्बों में कोविड मरीजों के उपचार के लिए जो भी संसाधन जरूरी होंगे. वे संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे.

जयपुर. जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़े पर काबू पाने के लिए कस्बों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को कोविड केयर सेंटर में बदला जा रहा है. जहां कोविड मरीजों को जरूरी सुविधाओं के साथ स्थानीय स्तर पर ही उपचार मुहैया करवाने की योजना है. ताकि जयपुर शहर के अस्पतालों पर मरीजों का दबाव कम किया जा सके.

जिला कलेक्टर अंतर सिंह ने किया सीएचसी का निरीक्षण

इसी के मद्देनजर आज जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने ग्रामीण इलाकों में जाकर सीएचसी का निरीक्षण किया और वहां कोविड केयर सेंटर बनाने की कवायद की समीक्षा की. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए घर-घर सर्वे कर रेपिड एंटीजन टेस्ट से कोविड जांच करने और मरीजों को दवा किट देने के अभियान की भी समीक्षा की.

जयपुर न्यूज, District Collector Antar Singh Nehra,CHC inspection in jaipur
मरीजों को दवा किट देने के अभियान की भी की समीक्षा

इसी कड़ी में कलेक्टर नेहरा सबसे पहले दूदू सीएचसी पहुंचे और वहां कोरोना मरीजों के उपचार के लिए सुविधाओं का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने फुलेरा सीएचसी का निरीक्षण किया. सांभर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने निरीक्षण किया. कोविड मरीजों के लिए बनाए जाने वाले कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर उन्होंने यहां मौजूद संसाधनों का भी जायजा लिया.

जयपुर न्यूज, District Collector Antar Singh Nehra,CHC inspection in jaipur
जिला कलेक्टर ने किया सीएचसी का निरीक्षण

पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में फंसा ऑक्सीजन टैंकर, बाहर निकालने में फूली प्रशासन की सांसें

सांभर में मीडिया से बातचीत में कलेक्टर नेहरा ने कहा कि गांवों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार मुहैया करवाने की योजना है. इसके लिए सीएचसी का कोविड केयर सेंटर में बदला जा रहा है. वहीं, गांवों में मोबाइल यूनिट से रेपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं और घर-घर सर्वे कर आईएलआई मरीजों को दवा किट भी दिए जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इन सब प्रयासों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. साथ ही उनका कहना है कि कस्बों में कोविड मरीजों के उपचार के लिए जो भी संसाधन जरूरी होंगे. वे संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.