जयपुर. बीएसएनएल की ओर से हुई कार्यशाला में उपभोक्ताओं से जुड़े मामलों और शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की गई. बता दें की जयपुर सांसद रामचरण बोहरा की अध्यक्षता में दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्यों की पहली बैठक बीते दिनों हुई थी. जिसमें सांसद बोहरा के निर्देशानुसार नई तकनीक और विभिन्न प्लान्स के लिए कार्यशाला करवाने का प्रस्ताव पास किया गया था.
इसी के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में सभी टीएसी सदस्य मौजूद रहे. वहीं जमवारामगढ़ से दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य एचएस परिड़वाल ने भी कार्यशाला में भाग लिया. परिड़वाल ने इस नई जिम्मेदारी के लिए जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का आभार जताया.
यह भी पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर वसुंधरा समर्थक सिंघवी का यह होर्डिंग रहा चर्चा का विषय...
इस दौरान परिड़वाल ने जमवारामगढ़ क्षेत्र की बीएसएनएल से संबंधित सभी समस्याओं के बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने पर जोर दिया, और लंबित समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर नाराजगी जताई.
परिड़वाल ने क्षेत्र में जमवारामगढ़, गठवाडी, निमला, थली, आंधी, नायला, खवारानी, रायसर सहित कई जगहों पर बीएसएनएल के नेटवर्क और कॉल ड्राप आदि समस्याओं से विद्यार्थियों और आम ग्रामीणों को होने वाली समस्या का समाधान करने के लिए आवाज उठाई. इस कार्यशाला में बीएसएनएल के प्रशासनिक अधिकारी मोहन प्रसाद, ऑपरेशन एंड प्लानिंग अधिकारी विजय बंसल, सेल्स एंड मार्केटिंग अधिकारी आरके यादव और बीएस मीणा भी मौजूद रहे, इस मौक परे उन्होंने समस्याओं के जल्द निस्तारण का भी आश्वासन दिया.