ETV Bharat / city

बेनीवाल को हराने वाली इस दिग्गज जाट नेता की भाजपा में वापसी के चर्चे, वसुंधरा बन सकती हैं माध्यम

दिग्गज जाट नेता और पूर्व पर्यटन मंत्री उषा पूनिया की वसुंधरा राजे के माध्यम से प्रदेश भाजपा में वापसी की चर्चा अब जोर पकड़ने लगी है. उषा पूनिया ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके सरकारी निवास पर पहुंच कर मुलाकात की थी. जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है.

राजस्थान बीजेपी वसुंधरा राजे,  jaipur news,  rajathan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  मंत्री हनुमान बेनीवाल,  पूर्व पर्यटन मंत्री उषा पूनिया,  उषा पूनिया भाजपा वापसी,  BJP in rajasthan,  Usha Poonia return to BJP
भाजपा में वापसी के चर्चे
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 7:47 AM IST

जयपुर. प्रदेश में विपक्ष में बैठी भाजपा में इन दिनों कई नेताओं की घर वापसी के चर्चे सुर्खियों में हैं. इस बीच एक दिग्गज जाट नेता की भी प्रदेश भाजपा में वापसी की चर्चा अब जोर पकड़ने लगी है. हम बात कर रहे हैं आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल को पूर्व में विधानसभा चुनाव हरा चुकी पूर्व पर्यटन मंत्री उषा पूनिया की, जो पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान अपने पति विजय पूनिया के साथ कांग्रेस का दामन थाम चुकी थीं.

पूर्व पर्यटन मंत्री उषा पूनिया की भाजपा में वापसी के चर्चे

राजे बन सकती हैं माध्यम...

उषा पुनिया ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके सरकारी निवास में पहुंच कर मुलाकात की थीं. जिसके बाद सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा आम हो चुकी है कि वसुंधरा राजे के माध्यम से पार्टी में उषा पूनिया की वापसी हो सकती है.

पढ़ेंः बीजेपी के 'हल्ला बोल' अभियान के तहत उपखंड स्तर पर दिया ज्ञापन, जयपुर में जुटे ये नेता

ऐसे भी प्रदेश भाजपा में पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी की घर वापसी की चर्चाएं आम हैं. जबकि तिवाड़ी वसुंधरा राजे के विरोधी माने जाते हैं. ऐसी स्थिति में वसुंधरा से उषा पूनिया की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

यदि उषा पूनिया का नाम 'घर वापसी' के लिए आगे किया जाता है, तो राजे अपने घोर विरोधी हनुमान बेनीवाल के खिलाफ भाजपा में उनकी पुरानी विरोधी उषा पूनिया और विजय पूनिया को खड़ा कर सकेंगी. क्योंकि उषा ने पूर्व में विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल को शिकस्त दी थी.

पढ़ेंः गहलोत और पायलट कैंप में अभी भी हैं दूरियां...जन्मदिन के आयोजनों ने खोले पोल

हालांकि, हनुमान बेनीवाल बीजेपी में नहीं हैं, लेकिन आरएलपी भाजपा की ही सहयोगी पार्टी है. बावजूद इसके, बेनीवाल लगातार वसुंधरा राजे के खिलाफ जहर उगलते आ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश भाजपा नेताओं का एक खेमा घनश्याम तिवाड़ी की वापसी को लेकर जोर लगाता है, तो काउंटर में वसुंधरा राजे उषा पूनिया का नाम भी आगे करेंगी, ताकि पार्टी में उषा पूनिया की वापसी हो सके.

सुरेंद्र गोयल भी कर चुके हैं राजे से मुलाकात...

इससे पहले कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल ने भी पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे से उनके निवास में जाकर मुलाकात की थी. तभी इस बात के चर्चे थे कि क्या सुरेंद्र गोयल वापस भाजपा में आ सकते हैं. हालांकि, सुरेंद्र गोयल और घनश्याम तिवाड़ी कांग्रेस में जरूर गए, लेकिन कांग्रेस के कार्यक्रमों में कभी नजर नहीं आए.

जयपुर. प्रदेश में विपक्ष में बैठी भाजपा में इन दिनों कई नेताओं की घर वापसी के चर्चे सुर्खियों में हैं. इस बीच एक दिग्गज जाट नेता की भी प्रदेश भाजपा में वापसी की चर्चा अब जोर पकड़ने लगी है. हम बात कर रहे हैं आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल को पूर्व में विधानसभा चुनाव हरा चुकी पूर्व पर्यटन मंत्री उषा पूनिया की, जो पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान अपने पति विजय पूनिया के साथ कांग्रेस का दामन थाम चुकी थीं.

पूर्व पर्यटन मंत्री उषा पूनिया की भाजपा में वापसी के चर्चे

राजे बन सकती हैं माध्यम...

उषा पुनिया ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके सरकारी निवास में पहुंच कर मुलाकात की थीं. जिसके बाद सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा आम हो चुकी है कि वसुंधरा राजे के माध्यम से पार्टी में उषा पूनिया की वापसी हो सकती है.

पढ़ेंः बीजेपी के 'हल्ला बोल' अभियान के तहत उपखंड स्तर पर दिया ज्ञापन, जयपुर में जुटे ये नेता

ऐसे भी प्रदेश भाजपा में पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी की घर वापसी की चर्चाएं आम हैं. जबकि तिवाड़ी वसुंधरा राजे के विरोधी माने जाते हैं. ऐसी स्थिति में वसुंधरा से उषा पूनिया की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

यदि उषा पूनिया का नाम 'घर वापसी' के लिए आगे किया जाता है, तो राजे अपने घोर विरोधी हनुमान बेनीवाल के खिलाफ भाजपा में उनकी पुरानी विरोधी उषा पूनिया और विजय पूनिया को खड़ा कर सकेंगी. क्योंकि उषा ने पूर्व में विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल को शिकस्त दी थी.

पढ़ेंः गहलोत और पायलट कैंप में अभी भी हैं दूरियां...जन्मदिन के आयोजनों ने खोले पोल

हालांकि, हनुमान बेनीवाल बीजेपी में नहीं हैं, लेकिन आरएलपी भाजपा की ही सहयोगी पार्टी है. बावजूद इसके, बेनीवाल लगातार वसुंधरा राजे के खिलाफ जहर उगलते आ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश भाजपा नेताओं का एक खेमा घनश्याम तिवाड़ी की वापसी को लेकर जोर लगाता है, तो काउंटर में वसुंधरा राजे उषा पूनिया का नाम भी आगे करेंगी, ताकि पार्टी में उषा पूनिया की वापसी हो सके.

सुरेंद्र गोयल भी कर चुके हैं राजे से मुलाकात...

इससे पहले कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल ने भी पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे से उनके निवास में जाकर मुलाकात की थी. तभी इस बात के चर्चे थे कि क्या सुरेंद्र गोयल वापस भाजपा में आ सकते हैं. हालांकि, सुरेंद्र गोयल और घनश्याम तिवाड़ी कांग्रेस में जरूर गए, लेकिन कांग्रेस के कार्यक्रमों में कभी नजर नहीं आए.

Last Updated : Sep 11, 2020, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.