जयपुर. भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र में सोमवार को 'पावर ऑफ पिंक' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला दिवस के मौके पर चिकित्सालय की सहयोगी संस्था कैंसर केयर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में वुमन आर रियल गेम चैंजर पर मंथन हुआ.
जिसमें पॉवर ऑफ वुमन एजुकेशन पर अनिला कोठारी, हाउ टू ब्रेक बैरियर्स विषय पर अलका बत्रा, महिला सुरक्षा पर आरपीएस सुनीता मीणा, स्वास्थ्य पर डॉ अंजुम खान और कैंसर विजेता मनीला सिंह ने संकल्पशक्ति व आत्मविश्वास कैंसर को हराने के सफर पर चर्चा-परिचर्चा की. इस मौके पर कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा अनिला कोठारी ने बताया कि, समय बदलने के साथ ही महिलाओं की भूमिका में भी बदलाव आए हैं, इन बदलावों को अवसरों में बदलने का हुनर महिलाओं में होता है. वहीं महिला पुरुषों के बराबर नहीं उनसे भी आगे हैं, इसलिए उन्हें अपने आप को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए.
कार्यक्रम में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में निर्भया स्क्वायड की नोडल ऑफिसर सुनीता मीणा ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न मुहिम के बारे में जानकारी दी. तो वही डॉक्टर अंजुम खान ने बताया कि, महिलाओं को किस तरह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही रेणु गौड़, संतोष मीणा, विमला कुमावत और सुनीता यादव को सम्मानित किया गया.