जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में डिस्कॉम के रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स को नई जिम्मेदारी दी गई है. जयपुर डिस्कॉम के पूर्व प्रबंध निदेशक रहे एके गुप्ता को अब राजस्थान राज्य विद्युत विनियामक आयोग में राज्य सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्त किया गया है.
इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इसके तहत राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (Rajasthan Electricity Regulatory Commission) ने विद्युत अधिनियम 2003 (The Electricity Act, 2003) की धारा 87 की ओर से प्रदत शक्तियों के अनुसरण में राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के राज्य सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है.
इसी पुनर्गठन में जयपुर डिस्कॉम के पूर्व एमडी एके गुप्ता को बतौर राज्य सलाहकार समिति सदस्य नियुक्त किया गया है.