जयपुर. मामला कनकपुरा स्थित मां इंद्र करणी विहार बी का है, जहां रहने वाले बिजली उपभोक्ता और निवासियों ने डिस्कॉम में कई बार आसपास के मकानों में हो रही बिजली के अवैध कनेक्शनों की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
शिकायत में यह भी बताया गया कि बिजली के पोल से जमीन में तार बिछाकर ये बिजली ली जा रही है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों की जान को भी खतरा है, क्योंकि इससे तारों के आसपास करंट फैलने की भी संभावना बनी रहती है.
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि खुले में पड़े इन तारों के कारण पूर्व में एक गाय की भी मौत हो चुकी है. जिसकी शिकायत भी डिस्कॉम में की गई और उसके बाद भी कई बार शिकायतें दर्ज कराई गईं. लेकिन शिकायत दर्ज कराने का मैसेज तो मोबाइल पर आया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर डिस्कॉम ने कुछ नहीं किया.
पढ़ें : कोयला कंपनियों का कोई बकाया नहीं, सरकार कर रही है अग्रिम भुगतान - सीएम गहलोत
डिस्कॉम इंजीनियर खुद को बता रहे अनभिज्ञ, लेकिन स्थानीय निवासी दे रहे शिकायत का सबूत...
उधर इस मामले में संबंधित डिस्कॉम के अधिकारी खुद को अनभिज्ञ बता रहे हैं. लेकिन स्थानीय लोगों ने बकायदा बिजली मित्र एप और फोन के जरिए दर्ज कराई गई इस शिकायत के बाद डिस्कॉम की ओर से आया मोबाइल मैसेज साझा किया है.