ETV Bharat / city

बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों को मिलेगा उच्च योग्यता का राइटर, प्रधानाचार्यों को बनाया केंद्राधीक्षक - राजस्थान बोर्ड परीक्षा समाचार

राजस्थान बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस साल परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाचार्य को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. वहीं 75 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग छात्रों के लिए उच्च योग्यता के लेखक दिए जाएंगे.

high qualification writers for Disabled candidates, दिव्यांग छात्रों के लिए लेखक, राजस्थान शिक्षा विभाग
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए उच्च योग्यता के लेखक
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 5:29 PM IST

जयपुर. राजस्थान बोर्ड परीक्षा को लेकर लगातार विभाग स्तर पर तैयारियां की जा रही है. जयपुर जिले में 557 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है. वहीं शिक्षा विभाग ने इस बार परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाचार्य को केंद्राधीक्षक बनाया है. इसी के साथ विभाग ने सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर परीक्षा केंद्रों पर निजी स्कूल के एक शिक्षक को भी तैनात किया है, जो सिर्फ कैंपस में मौजूद रह सकता है.

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए उच्च योग्यता के लेखक

जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया ने कहा कि पारदर्शिता बनी रहे इसलिए जिस परीक्षा केंद्र पर निजी स्कूल के बच्चें रहेंगे. वहां पर उसी स्कूल के शिक्षक को लगाया गया है. इस बार 75 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग विद्यार्थियों को लेखक देने में छूट दी गयी है. दिव्यांग परीक्षार्थीयों को उच्च योग्यता का लेखक दिया जाएगा. अब तक परीक्षार्थियों को शैक्षिक योग्यता से कम योग्यता का लेखक दिया जाता था.

ये पढे़ंः जयपुर : CII राजस्थान की ओर से विशेष सत्र, MSME की संभावनाओं पर हुई चर्चा

वहीं केंद्राधीक्षक के अलावा कोई भी वीक्षक परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल नहीं ले जा सकता है. केंद्राधीक्षक भी सिर्फ साधारण फोन ले जा सकता है. विभाग ने सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक और थानों में जहां पेपर रखे जाते है वहां पर गैजेटटेड अधिकारियों को लगाया गया है. 5 मार्च से कक्षा 12वीं की परीक्षा शुरू होने जा रही और 12 मार्च से 10वीं कक्षा की.

जयपुर. राजस्थान बोर्ड परीक्षा को लेकर लगातार विभाग स्तर पर तैयारियां की जा रही है. जयपुर जिले में 557 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है. वहीं शिक्षा विभाग ने इस बार परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाचार्य को केंद्राधीक्षक बनाया है. इसी के साथ विभाग ने सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर परीक्षा केंद्रों पर निजी स्कूल के एक शिक्षक को भी तैनात किया है, जो सिर्फ कैंपस में मौजूद रह सकता है.

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए उच्च योग्यता के लेखक

जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया ने कहा कि पारदर्शिता बनी रहे इसलिए जिस परीक्षा केंद्र पर निजी स्कूल के बच्चें रहेंगे. वहां पर उसी स्कूल के शिक्षक को लगाया गया है. इस बार 75 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग विद्यार्थियों को लेखक देने में छूट दी गयी है. दिव्यांग परीक्षार्थीयों को उच्च योग्यता का लेखक दिया जाएगा. अब तक परीक्षार्थियों को शैक्षिक योग्यता से कम योग्यता का लेखक दिया जाता था.

ये पढे़ंः जयपुर : CII राजस्थान की ओर से विशेष सत्र, MSME की संभावनाओं पर हुई चर्चा

वहीं केंद्राधीक्षक के अलावा कोई भी वीक्षक परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल नहीं ले जा सकता है. केंद्राधीक्षक भी सिर्फ साधारण फोन ले जा सकता है. विभाग ने सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक और थानों में जहां पेपर रखे जाते है वहां पर गैजेटटेड अधिकारियों को लगाया गया है. 5 मार्च से कक्षा 12वीं की परीक्षा शुरू होने जा रही और 12 मार्च से 10वीं कक्षा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.