जयपुर. जिले में 2 नगर निगम बनाए जाने के बाद कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए दोनों निगमों में अलग-अलग आईएएस अधिकारी को बतौर आयुक्त नियुक्त किया है. आदेश के बाद मंगलवार को दिनेश कुमार यादव ने ग्रेटर नगर निगम में आयुक्त पद संभाला, तो वहीं हेरिटेज नगर निगम के आयुक्त लोक बंधु का भी स्वागत किया गया.
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में आयुक्त दिनेश यादव ने कहा कि किसी भी शहर के लिए नगरीय निकाय की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण रहती है. ये संस्थाएं शहर की आम जनता से सीधे तौर पर जुड़ी होती हैं. शहर का वीआईपी हो या आम आदमी सभी का काम नगर निगम से पड़ता है, फिर वह काम चाहे सफाई से संबंधित हो या लाइट और सड़क से संबंधित.
कोविड-19 के दौर में तो निगम की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. जिसे लेकर उन्होंने कहा कि इस काल में डॉक्टर से पुलिस प्रशासन हो या फिर प्रशासनिक अधिकारी उनके साथ-साथ सफाई कर्मचारी ने भी प्रथम पंक्ति में रहकर कोरोना वॉरियर की भूमिका निभाई है और निगम स्तर पर अब सैनिटाइजेशन और मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए, दवाओं का छिड़काव नियमित रूप से करवाया जाएगा.
इसी के साथ उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था और आम जनता के छोटे-छोटे कार्यों को सिस्टमैटिक ढंग से करना अब प्राथमिकता होगी. साथ ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास किए जाएंगे. वहीं, हाल ही में राज्य सरकार ने सीवरेज में किसी सफाई कर्मचारी को नहीं उतारने के निर्देश दिए हैं. कोशिश की जाएगी कि इस कार्य के लिए जल्द से जल्द पर्याप्त संसाधन खरीद कर सिस्टम को मैकेनाइज्ड किया जाए.
पढ़ें- जयपुर कलेक्टर ने किया बगराणा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
वहीं, मानसून के दिनों में नाला सफाई और सीवरेज जाम की समस्या भी आम होती है. इसे भी बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा- कोविड-19 पीरियड के अंदर रेवेन्यू इकट्ठा करना भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. हालांकि अब यूडी टैक्स, लीज राशि को नियमित रूप से वसूलने की कार्य योजना सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही कोशिश की जाएगी, इस टैक्स कलेक्शन में आम जनता को भी परेशानी ना आए. नवनियुक्त आयुक्त दिनेश यादव के पद संभालते ही विजय पाल सिंह को विदाई भी दी गई.