ETV Bharat / city

रणथंभौर में 26 बाघ गायब होने पर दीया कुमारी ने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल, केंद्र से की टीम भेजने की अपील

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 7:09 PM IST

एक रिपोर्ट में रणथंभौर टाइगर रिजर्व से 26 बाघ गायब होने और मौजूदा 116 बाघों की स्थिति काफी खराब होना बताया गया है, जिसे लेकर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की सदस्य और बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. वहीं दीया कुमारी ने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए इस सर्वे का आधार जानने और उचित कार्रवाई करने के लिए सीएम अशोक गहलोत को भी पत्र लिखने की बात कही है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल

जयपुर. सवाई माधोपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघों की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार पार्क के 26 बाघ गायब बताए गए हैं. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की सदस्य और राजसमंद से बीजेपी की सांसद दीया कुमारी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस पर चिंता जताई थी.

लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल

वहीं शनिवार को दीया कुमारी ने इस संबंध में प्रेस वार्ता कर कहा, कि टाइगर रिजर्व लुप्त हो रहे हैं. जानवरों के संरक्षण के लिए जाना जाता है, ना कि उनके पतन के लिए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में इस रिपोर्ट का जिक्र किया है. साथ ही आग्रह किया है, कि इस मामले की तह तक जाने के लिए इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए. साथ ही मांग की है, कि शिकारियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.

पढ़ें- सांसद दीया कुमारी ने रणथंभौर से बाघों के गायब होने पर जताई चिंता, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा पत्र

इसके अलावा दीया कुमारी ने अपने पत्र में रणथंभौर के संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदारों के रवैए पर भी सवाल उठाए हैं. यही नहीं उन्होंने प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए इस रिपोर्ट में किए गए सर्वे का आधार जानने और उचित कार्रवाई करने के लिए सीएम अशोक गहलोत को भी पत्र लिखने की बात कही. साथ ही रणथंभौर विजिट पर आने वालीं प्रियंका गांधी वाड्रा को भी इस पर संज्ञान लेने की नसीहत दी.

रणथंभौर की परिस्थितियों को लेकर दीया कुमारी ने केंद्र सरकार से एक टीम भेजकर सर्वे करने और राज्य सरकार से भी निष्पक्ष होकर दोबारा सर्वे करने की मांग की है और कहा है, कि यहां कार्यरत अधिकारियों पर भी सख्ती हो, ताकि यदि इस तरह की घटना हुई है तो उसकी पुनरावृत्ति ना हो.

जयपुर. सवाई माधोपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघों की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार पार्क के 26 बाघ गायब बताए गए हैं. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की सदस्य और राजसमंद से बीजेपी की सांसद दीया कुमारी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस पर चिंता जताई थी.

लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल

वहीं शनिवार को दीया कुमारी ने इस संबंध में प्रेस वार्ता कर कहा, कि टाइगर रिजर्व लुप्त हो रहे हैं. जानवरों के संरक्षण के लिए जाना जाता है, ना कि उनके पतन के लिए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में इस रिपोर्ट का जिक्र किया है. साथ ही आग्रह किया है, कि इस मामले की तह तक जाने के लिए इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए. साथ ही मांग की है, कि शिकारियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.

पढ़ें- सांसद दीया कुमारी ने रणथंभौर से बाघों के गायब होने पर जताई चिंता, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा पत्र

इसके अलावा दीया कुमारी ने अपने पत्र में रणथंभौर के संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदारों के रवैए पर भी सवाल उठाए हैं. यही नहीं उन्होंने प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए इस रिपोर्ट में किए गए सर्वे का आधार जानने और उचित कार्रवाई करने के लिए सीएम अशोक गहलोत को भी पत्र लिखने की बात कही. साथ ही रणथंभौर विजिट पर आने वालीं प्रियंका गांधी वाड्रा को भी इस पर संज्ञान लेने की नसीहत दी.

रणथंभौर की परिस्थितियों को लेकर दीया कुमारी ने केंद्र सरकार से एक टीम भेजकर सर्वे करने और राज्य सरकार से भी निष्पक्ष होकर दोबारा सर्वे करने की मांग की है और कहा है, कि यहां कार्यरत अधिकारियों पर भी सख्ती हो, ताकि यदि इस तरह की घटना हुई है तो उसकी पुनरावृत्ति ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.