जयपुर. 72वें गणतंत्र दिवस पर आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमएल लाठर ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद पुलिस मुख्यालय परिसर में मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया. इसके बाद डीजीपी एमएल लाठर ने पुलिस के अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों से मिलकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की.
इस मौके पर डीजीपी एमएल लाठर ने सफाई कर्मचारियों से भी मुलाकात कर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण करने के बाद डीजीपी एमएल लाठर ने मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की.
पढ़ें: जोधपुरः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस का रूट मार्च
इसके साथ ही डीजीपी ने प्रत्येक पुलिसकर्मी को आह्वान करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत देश के लिए जो सपने देखे हैं, उन सपनों को पूरा करने के लिए पुलिस को कटिबद्ध होकर काम करना है. जनता की सेवा करना और देश की तरक्की में हाथ बटाने के लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी को संकल्प लेकर काम करना चाहिए. वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते इस बार पुलिस मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह पर महज कुछ ही आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.