जयपुर. किसानों की तरफ से 8 दिसंबर को किए गए भारत बंद के दौरान राजस्थान में किसी भी तरह कानून व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े इसके लिए पुलिस मुख्यालय से डीजीपी एमएल लाठर ने सभी जिलों की मॉनिटरिंग की. भारत बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने पूर्व में ही सभी जिलों के एसपी और रेंज आईजी को कानून व्यवस्था को पुख्ता बनाने के निर्देश जारी किए गए थे.
उसके साथ ही संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स भी उपलब्ध करवाई गई. भारत बंद के दौरान डीजीपी ने लगातार सभी जिलों से इनपुट भी लिया. डीजीपी लाठर ने बताया की भारत बंद को देखते हुए पुलिस ने पूर्व में ही भारत बंद को समर्थन करने वाले संगठनों और विभिन्न व्यापारिक संगठनों और मंडी व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें शांतिपूर्वक तरीके से भारत बंद का आयोजन करने के लिए कहा था.
पढ़ें: जयपुर का होलसेल और रिटेल कारोबार हुआ प्रभावित, करोड़ों के नुुकसान का अंदेशा...
इसके साथ ही सभी जिलों में पुलिस फोर्स के साथ ही एसटीएफ की टुकड़ियों और होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया. संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने विशेष निगरानी रखी गई और नाकाबंदी भी की गई. इसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में भारत बंद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और इस दौरान किसी भी जिले से कानून व्यवस्था बिगड़ने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई. डीजीपी एमएल लाठर के साथ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने भी पुलिस मुख्यालय से तमाम जिलों पर अपनी निगरानी रखी.