जयपुर. डीजीपी एमएल लाठर शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी जिलों के एसपी और कई रेंज आईजी से मुखातिब हुए. इस दौरान प्रदेश में अपराध के आंकड़ों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर सभी जिलों में चलाए जा रहे हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन को लेकर रिपोर्ट मांगी गई.
इसके साथ ही सभी जिलों के एसपी को पेंडेंसी निपटाने के निर्देश भी वीडियो कांफ्रेंस के दौरान दिए गए हैं. बीकानेर जिले में बीते दिनों हुई फायरिंग की घटनाओं को लेकर डीजीपी ने एसपी से बदमाशों पर नकेल कसने और सख्ती बरतने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन : टीकाकरण रणनीति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने की अहम बैठक
साथ ही प्रदेश में सभी जिलों में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पुलिस कर्मियों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही शादियों के सीजन को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन की पूर्णता पालना कराने को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से सख्ती से निपटने को कहा गया है. भीड़भाड़ वाले स्थान व मुख्य बाजारों में मास्क नहीं पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर चालान की कार्रवाई करने को कहा गया है.