जयपुर. प्रदेश में पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस लाइन में मंगलवार को सफाई योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कोरोना काल में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू तरीके से जारी रखने के लिए सफाई कर्मचारियों की ओर से जो कार्य किया गया उसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया.
जिसके तहत जयपुर पुलिस कमिश्नरेट और पुलिस मुख्यालय में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर में बुलाया गया और डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव के हाथों उन्हें सम्मानित करवाया गया. इसके साथ ही जयपुर पुलिस के बैंड की ओर से सफाई कर्मचारियों की तरफ से किए जा रहे कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सलाम करते हुए मधुर धुन बजाई गई.
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जयपुर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम पुलिस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी और अन्य तमाम स्टाफ ने एक टीम वर्क के रूप में काम किया और लगातार कर रहे हैं. डीजीपी यादव ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की ओर से जिस तरह से कमिश्नरेट परिसर, पुलिस मुख्यालय परिसर, तमाम थानों में और रिजर्व पुलिस लाइन में साफ सफाई का ध्यान रखा गया.
पढ़ें: परिवहन विभाग के मंत्री और अफसर भुला बैठे No Vehicle Day की कवायद...
उसके प्रति उनका आभार व्यक्त करने के लिए ही यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. डीजीपी ने कहा कि महामारी का दौर अभी थमा नहीं है और आगे भी इस महामारी से लड़ने के लिए इसी तरह से एक टीम वर्क के रूप में काम करना बेहद आवश्यक है. जिसे ध्यान में रखते हुए ही तमाम कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई का काम पुलिस की ओर से लगातार किया जा रहा है.