ETV Bharat / city

पुलिस का बढ़ेगा मनोबल : 9 आईपीएस समेत 66 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन समेत 9 आईपीएस अधिकारियों, 57 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क (Disk honor from DGP) के लिए चुना गया है. पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने शुक्रवार को इस संबंध में एक आदेश (Order of Director General of Police ML Lather ) जारी कर चुने गए 66 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट जारी की है.

DGP disc to police officers
पुलिस का बढ़ेगा मनोबल
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 11:00 PM IST

जयपुर. डीजीपी एमएल लाठर के मुताबिक पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस सेवा के अधिकारी और कर्मचारियों के मनोबल वृद्धि के लिए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क और प्रशस्ति रोल दिए जाने का प्रावधान (Rajasthan Police Award) है. इस संबंध में जिला, रेंज- यूनिट से अपराध, प्रशासन, कानून व्यवस्था और इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्राप्त प्रस्तावों पर चयन समिति के अनुशंसा के अनुसार पात्र 66 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के फल स्वरुप डीजीपी डिस्क और प्रशस्ति रोल के लिये चुना गया है. इनमें 9 आईपीएस, 11 आरपीएस, 4 पुलिस निरीक्षक, 8 उप निरीक्षक, 6 एएसआई, 11 हेड कांस्टेबल एवं 17 कांस्टेबल शामिल हैं.

एसीबी एडीजी दिनेश एमएन सहित 9 को डीजीपी डिस्क

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान दिनेश एमएन, उप महानिरीक्षक पुलिस एटीएस अंशुमन भोमिया, उप महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी अपराध शाखा जयनारायण, एसपी झुंझुनू मनीष त्रिपाठी, एसपी हनुमानगढ़ प्रीति जैन, एसपी करौली मृदुल कच्छावा, एचपी सिविल राइटस पूजा अवाना, डीसीपी वेस्ट जयपुर ॠचा तोमर और एसपी चित्तौड़गढ़ राजेन्द्र प्रसाद गोयल को डीजीपी डिस्क मिला है.

11 आरपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह, विपिन शर्मा, हरिप्रसाद सोमानी, पुलिस उप अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, मनीष कुमार शर्मा, महावीर सिंह, किशोरी लाल, मदन सिंह, नरेंद्र सिंह, भवानी सिंह और आरपीएस प्रोबेशनर गरिमा जिंदल का डीजीपी डिस्क के लिये चयन किया गया है.

पढ़ें- Rajasthan Police 8 IPS DGP disk honor: 8 IPS समेत 66 अधिकारी-पुलिसकर्मी डीजीपी डिस्क से सम्मानित, यहां देखें नाम

4 पुलिस निरीक्षक व 8 उप निरीक्षक को चुना डीजीपी डिस्क के लिए

पुलिस निरीक्षक दिनेश चंद्र, राजेश कुमार, आजाद कलाम और रामनिवास चेजारा, पुलिस उप निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा, मोहनलाल पोसवाल, रविंद्र सिंह, रामविलास विश्नोई, कृपाल सिंह, बाल कृष्ण, यदुवीर सिंह एवं अनिल कुमार शर्मा को डीजीपी डिस्क के लिए चुना गया है.

चुने गए 6 एएसआई और 11 हेड कांस्टेबल

एएसआई, मनोज कुमार राजपूत, शिवराज सिंह, विक्रम सिंह, राजवीर सिंह, घनश्याम सिंह एवं जय राम, हेड कांस्टेबल डोडी राम, पर्वत सिंह, चंद्रपाल, सुखविंदर, जितेंद्र शर्मा, करण पाल सिंह, रविंद्र सिंह, नरपत सिंह, राजेंद्र प्रसाद, नरेंद्र सिंह एवं सचिन कुमार को डीजीपी डिस्क के लिए चुना गया है.

17 कॉन्स्टेबल भी सम्मान के लिए चयनित

कॉन्स्टेबल पुखराज, रोहिताश सिंह, रामप्रसाद, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, राजकुमार माण्डिया, राम लाल यादव, बिरधा राम, दिलीप सिंह, मोहन लाल, ओम प्रकाश, कैलाश, मनीष कुमार, जिलय सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, महावीर सिंह व चन्द्र सिंह का चयन भी सम्मान के लिए किया गया है.

जयपुर. डीजीपी एमएल लाठर के मुताबिक पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस सेवा के अधिकारी और कर्मचारियों के मनोबल वृद्धि के लिए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क और प्रशस्ति रोल दिए जाने का प्रावधान (Rajasthan Police Award) है. इस संबंध में जिला, रेंज- यूनिट से अपराध, प्रशासन, कानून व्यवस्था और इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्राप्त प्रस्तावों पर चयन समिति के अनुशंसा के अनुसार पात्र 66 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के फल स्वरुप डीजीपी डिस्क और प्रशस्ति रोल के लिये चुना गया है. इनमें 9 आईपीएस, 11 आरपीएस, 4 पुलिस निरीक्षक, 8 उप निरीक्षक, 6 एएसआई, 11 हेड कांस्टेबल एवं 17 कांस्टेबल शामिल हैं.

एसीबी एडीजी दिनेश एमएन सहित 9 को डीजीपी डिस्क

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान दिनेश एमएन, उप महानिरीक्षक पुलिस एटीएस अंशुमन भोमिया, उप महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी अपराध शाखा जयनारायण, एसपी झुंझुनू मनीष त्रिपाठी, एसपी हनुमानगढ़ प्रीति जैन, एसपी करौली मृदुल कच्छावा, एचपी सिविल राइटस पूजा अवाना, डीसीपी वेस्ट जयपुर ॠचा तोमर और एसपी चित्तौड़गढ़ राजेन्द्र प्रसाद गोयल को डीजीपी डिस्क मिला है.

11 आरपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह, विपिन शर्मा, हरिप्रसाद सोमानी, पुलिस उप अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, मनीष कुमार शर्मा, महावीर सिंह, किशोरी लाल, मदन सिंह, नरेंद्र सिंह, भवानी सिंह और आरपीएस प्रोबेशनर गरिमा जिंदल का डीजीपी डिस्क के लिये चयन किया गया है.

पढ़ें- Rajasthan Police 8 IPS DGP disk honor: 8 IPS समेत 66 अधिकारी-पुलिसकर्मी डीजीपी डिस्क से सम्मानित, यहां देखें नाम

4 पुलिस निरीक्षक व 8 उप निरीक्षक को चुना डीजीपी डिस्क के लिए

पुलिस निरीक्षक दिनेश चंद्र, राजेश कुमार, आजाद कलाम और रामनिवास चेजारा, पुलिस उप निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा, मोहनलाल पोसवाल, रविंद्र सिंह, रामविलास विश्नोई, कृपाल सिंह, बाल कृष्ण, यदुवीर सिंह एवं अनिल कुमार शर्मा को डीजीपी डिस्क के लिए चुना गया है.

चुने गए 6 एएसआई और 11 हेड कांस्टेबल

एएसआई, मनोज कुमार राजपूत, शिवराज सिंह, विक्रम सिंह, राजवीर सिंह, घनश्याम सिंह एवं जय राम, हेड कांस्टेबल डोडी राम, पर्वत सिंह, चंद्रपाल, सुखविंदर, जितेंद्र शर्मा, करण पाल सिंह, रविंद्र सिंह, नरपत सिंह, राजेंद्र प्रसाद, नरेंद्र सिंह एवं सचिन कुमार को डीजीपी डिस्क के लिए चुना गया है.

17 कॉन्स्टेबल भी सम्मान के लिए चयनित

कॉन्स्टेबल पुखराज, रोहिताश सिंह, रामप्रसाद, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, राजकुमार माण्डिया, राम लाल यादव, बिरधा राम, दिलीप सिंह, मोहन लाल, ओम प्रकाश, कैलाश, मनीष कुमार, जिलय सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, महावीर सिंह व चन्द्र सिंह का चयन भी सम्मान के लिए किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.