जयपुर. राजस्थान के देवेंद्र झाझड़िया ने टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने जेवलिन थ्रो में 64.35 मीटर जेवलिन फेंककर रजत पदक अपने नाम किया. मेडल जीतने के बाद देवेंद्र ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों की शुभकामनाएं मेरे साथ थी. मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा हूं.
देवेंद्र के सिल्वर मेडल जीतने की खबर के साथ ही उनके चूरू स्थित पैतृक गांव झाझड़ियों की ढाणी सहित पूरे प्रदेश में हर्ष की लहर दौड़ गई. उनके चाहने वालों में जश्न का माहौल बन गया. टोक्यो से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि देश के लिए मेडल जीतना मेरे लिए काफी खुशी की बात है. इस मेडल के पीछे मेरे साथ बहुत से लोगों का साथ रहा. जिसमें मेरा परिवार भी शामिल है.
इसके अलावा देवेंद्र ने कहा कि मैं अपने को सुनील तंवर को श्रेय देना चाहूंगा. जिन्होंने मुझे मेडल जीतने के काबिल बनाया. इसके अलावा मेरे सपोर्टिंग स्टाफ का भी काफी योगदान रहा है.
यह भी पढ़ें. टोक्यो पैरालंपिक में राजस्थान के लिए शानदार दिन, अवनि के बाद देवेंद्र और सुंदर ने देश के लिए जीते मेडल
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का जिक्र करते हुए भी देवेंद्र ने कहा कि टोक्यो जाने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की. इसी हौसला अफजाई के चलते हम मैदान में उतरे और देश के लिए मेडल जीता. इसके अलावा हमारे लिए नेशनल कैंप भी भारत सरकार की ओर से आयोजित किए गए, जहां हमें पूर्ण रूप से तैयारी करने का भी मौका मिल सका.