जयपुर. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी का काम करने वाले जासूस विकास तिलोतिया और चिमनलाल से लगातार पूछताछ जारी है. दोनों पाक जासूस सोमवार तक राजस्थान इंटेलिजेंस की कस्टडी में है. जिनसे चरणबद्ध तरीके से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही दोनों जासूसों के बैंक खातों को खंगाला जा रहा है. राजस्थान इंटेलिजेंस द्वारा की गई जांच में यह बात भी सामने आई है कि, जासूसों ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से मनी एक्सचेंज के जरिए भी धनराशि मंगवाई है.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सैन्य ठिकानों और सेना की गतिविधियों से संबंधित जानकारी भेजने वाले पार्क जासूसों से राजस्थान इंटेलिजेंस के अधिकारी अलग-अलग चरणों में पूछताछ कर रहे हैं. वहीं राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम पाक जासूस विकास तिलोतिया को लेकर मंडावा भी जाकर आई है. मंडावा में मनी एक्सचेंज के जरिए विकास ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के भेजे 9000 रुपये का भुगतान प्राप्त किया था और उसी की जांच पड़ताल के लिए राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम विकास को लेकर मंडावा पहुंची थी.
ये पढ़ें: ISI के लिए काम करने वाले जासूसों के घर पुलिस की रेड, अहम दस्तावेज जब्त
इस दौरान विकास का भाई हेमंत भी साथ रहा, क्योंकि विकास ने पाकिस्तान से आए रुपये का भुगतान खुद न करके अपने भाई हेमंत के जरिए करवाया था. मनी एक्सचेंज ऑफिस में हेमंत के नाम से भुगतान प्राप्त करने की एंट्री पाई गई. जिसके बाद हेमंत को वापस भेज दिया गया और विकास को लेकर राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम वापस जयपुर लौट आई.
ये पढ़ें: बाड़मेर: छुट्टी से लौटे BSF के 6 जवानों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि, राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में दो जासूस चिमनलाल नायक और विकास तिलोतिया को 8 जून को गिरफ्तार किया गया था. जासूसी के इस पूरे प्रकरण में जांच करते हुए राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम की ओर से दोनों जासूसों के निवास स्थान पर रेड मारकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान दोनों जासूसों के घर से बैंक से संबंधित अनेक दस्तावेज, पासबुक और अन्य सामान जब्त किया गया.