जयपुर. राजधानी जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड के सदस्य सचिव डॉ. गोविंद सागर भारद्वाज और बीएनएचएस के पूर्व निदेशक असद रहमानी की पुस्तक 'डेजर्ट नेशनल पार्क ए ज्वेल इन दा वाइब्रेट थार' का विमोचन किया गया. राज्य पक्षी गोडावण के संरक्षण के बारे में भी पुस्तक में जानकारी दी गई है.
वन एवं पर्यावरण विभाग प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही. इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव श्रेहा गुहा ने कहा कि इस पुस्तक से लोगों को मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान के बारे में और अधिक जानकारी मिल सकेगी. डॉ. गोविंद सागर ने बताया कि जैसलमेर स्थित मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इस पुस्तक में साझा की गई है.
पढ़ें- एसीबी अदालत ने आईपीएस मनीष अग्रवाल को 2 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा
इस तरह के उद्यान के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. जानकारी मुहैया करवाने, वहां के जीव-जंतु, प्राणी, पेड़-पौधे और रहन सहन सहित अन्य जानकारियों को पुस्तक में साझा किया गया है. राज्य पक्षी गोडावण के संरक्षण के बारे में पुस्तक में जानकारी दी गई है. वहीं, इस अवसर पर वन विभाग के कई आला अधिकारी और वन्यजीव प्रेमी मौजूद रहे.
श्रेया गुहा ने बताया कि मरू प्रदेश का डेजर्ट नेशनल पार्क की कम जानकारी रहती है. लोगों को ज्यादातर रणथंभौर और सरिस्का के बारे में जानकारी रहती है. एक अच्छा प्रयास करते हुए डेजर्ट नेशनल पार्क पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया गया है. पुस्तक में दिखाया गया है कि डेजर्ट नेशनल पार्क कितनी सुंदर है और वहां कितनी सुंदर चीजें उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि हमने अपने टूरिज्म पॉलिसी डाली है. 10 सालों में पहली बार नई पॉलिसी लाई जा रही है. सभी के सुझाव के आधार पर काम किया जा रहा है. इसका फायदा पूरे प्रदेश को मिलेगा.
कोविड अवेयरनेस पर उदित नारायण संग मो. वकील ने गाया गाना
गुलाबीनगरी के गजल गायक और सारेगामा मेघा फाइनल के विजेता मोहम्मद वकील ने बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के साथ गाना गाया है. यह सॉन्ग कोविड अवेयरनेस पर गाया गया है, जिसे अजय पांडे ने लिखा है और संगीत ऋषिकेश सोनी ने दिया है. साथ ही नितिन, अतहर और मंदाकनी ने भी इसमें आवाज दी है.
कोरोना महामारी पर गाए गए इस सांग्स की शुरुआत मशहूर सिंगर उदित नारायण के 'तुम हाथ बढ़ा आ साथ मेरे, हम मिलकर इसको रोकेंगे' की लिरिक्स के साथ होती है और इसके बीच में मोहम्मद वकील ने 'हर एक लड़ाई जीती है, इस बार भी हम जीतेंगे' का गुणगान किया है. इस सॉन्ग में कोरोना संकटकाल के दर्दनाक पलों को भी दर्शाया गया है. उन्ही को इन सिंगरों ने शब्दों की सुई में पिरोकर आमजन के सामने रखा है.
फिलहाल, ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है और जयपुर के निवासी गजक गायक मो. वकील की भी खूब प्रशंसा हो रही है. मोहम्मद वकील ने इससे पहले अलका याग्निक के साथ भी पाश्र्वगायन भी किया है और वो सारेगामा मेघा फाइनल के विनर भी रह चुके हैं.