जयपुर. प्रदेश के गांव-ढाणी के अंतिम छोर पर बैठे हर उस व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा मासिक पत्र राजस्थान को लॉन्च किया गया. जिसका उपमुख्यमंत्री व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सचिन पायलट ने विमोचन किया. इस मौके पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहित तमाम विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
जयपुर के सिविल लाइन स्थित डिप्टी सीएम आवास पर सचिन पायलट ने मासिक सूचना पत्र राजस्थान को लॉन्च किया. मासिक पत्रिका विमोचन करने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि इस मासिक पत्र में विभाग द्वारा जनता से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है. जिसके द्वारा प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर तक जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी पहुंच सकेगी.
पढ़ें- लोकसभा के शीतकालीन सत्र के 11 वें दिन प्रदेश के कई सांसदों ने उठाए विभिन्न मुद्दे
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मासिक सूचना पत्र से जनता से सीधा संवाद स्थापित हो सकेगा. साथ ही राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ गांव के आम आदमी तक पहुंचे. उसमें मासिक सूचना पत्र कारगर साबित होगा. विमोचन के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राजेश्वर सिंह, विशिष्ट सचिव पंचायतीराज डॉ आरुषि मलिक भी मौजूद रहे.