ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव: उपमुख्य सचेतक ने भाजपा के दूसरे प्रत्याशी से नाम वापस लेने की अपील की - Deputy Chief Whip Mahendra Chaudhary

राजस्थान विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस विधायक और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा जिसका बहुमत होता है उसके हिसाब से ही कैंडिडेट खड़े होते हैं और यहां निश्चित तौर पर कांग्रेस के दो प्रत्याशी जीतेंगे, जबकि भाजपा का एक कैंडिडेट जीतेगा.

उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, Deputy Chief Whip Mahendra Chaudhary
उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 1:58 PM IST

जयपुर. कांग्रेस विधायक और उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के दूसरे प्रत्याशी के रूप में ओंकार सिंह लखावत के नामांकन को वापस लेने की अपील की है. विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महेंद्र चौधरी ने कहा जिसका बहुमत होता है उसके हिसाब से ही कैंडिडेट खड़े होते हैं और यहां निश्चित तौर पर कांग्रेस के दो प्रत्याशी जीते है, जबकि भाजपा का एक कैंडिडेट जीतेगा.

भाजपा के दूसरे प्रत्याशी का नाम वापस लेने की अपील

चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के पास खुद के और समर्थित विधायकों की संख्या 125 है, जिसमें से एक भी कम नहीं होगी. लेकिन यदि मतदान हुआ तो भाजपा के वोट जरूर कम हो सकते हैं चौधरी ने यह भी कहा कि भाजपा भले ही कांग्रेस में असंतुष्ट विधायक को के नाम पर खूब बयानबाजी कर ले.

पढ़ें- खबर का असर : राजस्थान सचिवालय में अस्थाई प्रवेश पर लगी रोक

लेकिन कांग्रेस में कोई असंतुष्ट नहीं है बल्कि पूरी पार्टी एकजुट है. इस दौरान चौधरी ने भाजपा पर देश के कुछ राज्यों में विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया. साथ ही यह भी कहा कि राजस्थान में इस तरह की स्थितियां कांग्रेस नहीं बनने देगी.

जयपुर. कांग्रेस विधायक और उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के दूसरे प्रत्याशी के रूप में ओंकार सिंह लखावत के नामांकन को वापस लेने की अपील की है. विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महेंद्र चौधरी ने कहा जिसका बहुमत होता है उसके हिसाब से ही कैंडिडेट खड़े होते हैं और यहां निश्चित तौर पर कांग्रेस के दो प्रत्याशी जीते है, जबकि भाजपा का एक कैंडिडेट जीतेगा.

भाजपा के दूसरे प्रत्याशी का नाम वापस लेने की अपील

चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के पास खुद के और समर्थित विधायकों की संख्या 125 है, जिसमें से एक भी कम नहीं होगी. लेकिन यदि मतदान हुआ तो भाजपा के वोट जरूर कम हो सकते हैं चौधरी ने यह भी कहा कि भाजपा भले ही कांग्रेस में असंतुष्ट विधायक को के नाम पर खूब बयानबाजी कर ले.

पढ़ें- खबर का असर : राजस्थान सचिवालय में अस्थाई प्रवेश पर लगी रोक

लेकिन कांग्रेस में कोई असंतुष्ट नहीं है बल्कि पूरी पार्टी एकजुट है. इस दौरान चौधरी ने भाजपा पर देश के कुछ राज्यों में विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया. साथ ही यह भी कहा कि राजस्थान में इस तरह की स्थितियां कांग्रेस नहीं बनने देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.