जयपुर. कांग्रेस विधायक और उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के दूसरे प्रत्याशी के रूप में ओंकार सिंह लखावत के नामांकन को वापस लेने की अपील की है. विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महेंद्र चौधरी ने कहा जिसका बहुमत होता है उसके हिसाब से ही कैंडिडेट खड़े होते हैं और यहां निश्चित तौर पर कांग्रेस के दो प्रत्याशी जीते है, जबकि भाजपा का एक कैंडिडेट जीतेगा.
चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के पास खुद के और समर्थित विधायकों की संख्या 125 है, जिसमें से एक भी कम नहीं होगी. लेकिन यदि मतदान हुआ तो भाजपा के वोट जरूर कम हो सकते हैं चौधरी ने यह भी कहा कि भाजपा भले ही कांग्रेस में असंतुष्ट विधायक को के नाम पर खूब बयानबाजी कर ले.
पढ़ें- खबर का असर : राजस्थान सचिवालय में अस्थाई प्रवेश पर लगी रोक
लेकिन कांग्रेस में कोई असंतुष्ट नहीं है बल्कि पूरी पार्टी एकजुट है. इस दौरान चौधरी ने भाजपा पर देश के कुछ राज्यों में विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया. साथ ही यह भी कहा कि राजस्थान में इस तरह की स्थितियां कांग्रेस नहीं बनने देगी.