जयपुर. प्रदेश भाजपा में इस महीनने के पहले पखवाड़े तक की जाने वाली मोर्चे, प्रकोष्ठ और विभाग के विस्तार का काम अब निकाय चुनाव के बाद फरवरी महीने में ही होगा. ये जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दी. डूंगरपुर निकाय चुनाव में टिकट वितरण के दौरान हुए विरोध को लेकर पूनिया ने कहा कि शत-प्रतिशत अनुशासन तो भजन मंडली में भी नहीं होता, फिर भाजपा तो राजनीतिक दल है.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया से जब इस महीने के पहले पखवाड़े में होने वाले मोर्चा, प्रकोष्ठ और विभागों के विस्तार से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस महीने के अंत तक होने वाले निकाय चुनाव की व्यस्तता का हवाला देते हुए यह विस्तार आगामी फरवरी महीने में करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मोर्चे और उससे जुड़े पार्टी के कई पदाधिकारी फिलहाल निकाय चुनाव में व्यस्त हैं. सबको अलग-अलग जिम्मेदारी आ गई है, ऐसे में अब इन मोर्चा, विभाग और प्रकोष्ठों की घोषणा फरवरी महीने में ही होगी.
वहीं, डूंगरपुर निकाय चुनाव के दौरान टिकट वितरण को लेकर उपजे विवाद से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा कि इन छोटे चुनाव में जब टिकट वितरण होता है तो छोटा-मोटा विवाद और विरोध सामने आता है. उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत अनुशासन तो भजन मंडलियों में भी नहीं होता, ऐसे में बीजेपी तो राजनीतिक दल है. पार्टी का कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी तरह निष्ठावान है और छोटे-मोटे विरोध होते हैं, लेकिन इसके लिए अनुशासन समिति अपना काम करती है.
'यह बीजेपी का अभियान नहीं है'
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में मंदिर निर्माण के लिए चल रहे धन संग्रह अभियान से जुड़े एक सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि यह बीजेपी का अभियान नहीं है. लेकिन, भगवान राम और उनके मंदिर में सबकी आस्था है. उन्होंने कहा कि जो सहयोग पार्टी की तरफ से और कार्यकर्ताओं की तरफ से होगा, वह सहयोग पूरी तरह किया जाएगा.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास में मंदिर निर्माण के लिए 1,01,011 रुपए का सहयोग दिया है.