ETV Bharat / city

राजस्थान में युवाओं ने किया सीएम हाउस के घेराव का एलान, जानिए क्या है इनकी मांगें - student union election in rajasthan

राजस्थान के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कोरोना संकट के चलते दो साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं. अब छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग (demanding student union election in rajasthan) लगातार जोर पकड़ती जा रही है. युवाओं ने अपनी इस मांग को लेकर 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का एलान किया है.

student union election in rajasthan
राजस्थान में युवाओं ने किया सीएम हाउस के घेराव का एलान,
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 8:49 PM IST

जयपुर. राजस्थान के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कोरोना संकट के चलते दो साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं. अब छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है. युवाओं ने अपनी इस मांग को लेकर 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव (demanding student union election in rajasthan) करने का एलान किया है.


छात्र नेता लोकेंद्र सिंह रायथलिया ने बताया है कि 24 दिसंबर को प्रदेशभर के युवा राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर इकट्ठा होंगे. इसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने के बाद पंचायतीराज के चुनाव से लेकर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं.

पढ़ें : Corona Case in Rajasthan : राजस्थान में कोरोना की तेज रफ्तार, 24 घंटे में मिले 39 पॉजिटिव मरीज

पढ़ें : राजस्थान विश्वविद्यालय में धरने पर विद्यार्थी, छात्रसंघ चुनाव और छात्राओं के लिए नि:शुल्क शिक्षा की उठाई मांग

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हुआ, जहां 35 हजार दर्शक पहुंचे. कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ रैली निकाली, जिसमें भी प्रदेशभर से लोग इकट्ठा हुए. लेकिन छात्रसंघ चुनाव के नाम पर सरकार को सांप सूंघ जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना के नाम पर सरकार छात्र शक्ति को कुचलने में लगी है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसके अलावा कांग्रेस ने चुनाव से पहले छात्राओं के लिए नि:शुल्क उच्च शिक्षा का वादा किया था. यह वादा भी सरकार पूरा नहीं कर पाई है. इसलिए छात्रसंघ चुनाव करवाने और छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा नि:शुल्क करने की मांग को लेकर यह आंदोलन शुरू किया गया है. लगातार इस तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करवाने के बाद भी सरकार इन मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है. इसलिए अब सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कोरोना संकट के चलते दो साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं. अब छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है. युवाओं ने अपनी इस मांग को लेकर 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव (demanding student union election in rajasthan) करने का एलान किया है.


छात्र नेता लोकेंद्र सिंह रायथलिया ने बताया है कि 24 दिसंबर को प्रदेशभर के युवा राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर इकट्ठा होंगे. इसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने के बाद पंचायतीराज के चुनाव से लेकर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं.

पढ़ें : Corona Case in Rajasthan : राजस्थान में कोरोना की तेज रफ्तार, 24 घंटे में मिले 39 पॉजिटिव मरीज

पढ़ें : राजस्थान विश्वविद्यालय में धरने पर विद्यार्थी, छात्रसंघ चुनाव और छात्राओं के लिए नि:शुल्क शिक्षा की उठाई मांग

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हुआ, जहां 35 हजार दर्शक पहुंचे. कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ रैली निकाली, जिसमें भी प्रदेशभर से लोग इकट्ठा हुए. लेकिन छात्रसंघ चुनाव के नाम पर सरकार को सांप सूंघ जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना के नाम पर सरकार छात्र शक्ति को कुचलने में लगी है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसके अलावा कांग्रेस ने चुनाव से पहले छात्राओं के लिए नि:शुल्क उच्च शिक्षा का वादा किया था. यह वादा भी सरकार पूरा नहीं कर पाई है. इसलिए छात्रसंघ चुनाव करवाने और छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा नि:शुल्क करने की मांग को लेकर यह आंदोलन शुरू किया गया है. लगातार इस तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करवाने के बाद भी सरकार इन मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है. इसलिए अब सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.