जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 में अध्यापकों के पद बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग कर रहे बेरोजगारों ने बुधवार को उग्र प्रदर्शन किया. शहीद स्मारक के बाहर पुलिस से नोक-झोंक (REET aspirants clash with police in Jaipur) के बाद छह सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया गया है.
दरअसल, रीट-2021 में अध्यापकों के पद 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर बेरोजगार लगातार आंदोलन कर रहे हैं. आज उन्होंने शहीद स्मारक के बाहर उग्र प्रदर्शन किया और सिविल लाइन्स कूच करने का एलान किया.
इन युवाओं को रोकने के लिए पुलिस ने दो स्तर का घेरा बनाया. प्रदर्शनकारियों ने घेरा तोड़ने का प्रयास किया तो पुलिस से उनकी तीखी नोक-झोंक हुई. बाद में पुलिस से वरिष्ठ अधिकारियों ने बीच-बचाव किया. छह सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को अधिकारियों से बातचीत के लिए भेजा गया.