ETV Bharat / city

स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 जून तक बढ़ाने की मांग, शिक्षक कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र - Rajasthan teachers demand

कोरोना संकट के चलते राजस्थान की स्कूलों में 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है. राजस्थान शिक्षक कांग्रेस ने स्कूलों में अवकाश 25 जून तक बढ़ाने की मांग की है. हालांकि एक दिन पहले ही शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कह चुके हैं कि अभी बच्चों के लिए स्कूल खोलने की कोई गुंजाइश नहीं है.

extend summer vacation
स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश
author img

By

Published : May 25, 2021, 6:37 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के बीच प्रदेशभर की स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं. सरकार ने स्कूलों में 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया हुआ है. हालांकि, वर्तमान हालात को देखते हुए 6 जून के बाद भी बच्चों के लिए स्कूल खुलना मुश्किल लग रहा है.

इस बीच राजस्थान शिक्षक कांग्रेस ने स्कूलों में 25 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की है. राजस्थान शिक्षक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बीएल सैनी ने शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को पत्र लिखकर ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 जून तक बढ़ाने की मांग की है.

राजस्थान शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद जाहिर ने बताया की राजस्थान में कोरोना महामारी और ब्लैक फंगस की भयावहता को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा 144 को 20 जून तक और लॉकडाउन 8 जून तक बढ़ा दिया है. ऐसे में विद्यार्थियों के बिना वैसे भी विद्यालय खोलना सार्थक नहीं है. क्योंकि विद्यालय खोलने से आवाजाही बढ़ेगी. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका रहेगी.

पढ़ें- Special: स्कूल-कॉलेज बंद तो पेट्रोलपंपों पर लगा दी शिक्षिकाओं की ड्यूटी, पेट्रोल भराने आने वालों की रख रहीं हिसाब-किताब

उनका कहना है कि वर्तमान में राजस्थान के शिक्षक वैसे भी कोरोना वॉलिंटियर्स के रूप कोविड सेंटर, डोर टू डोर सर्वे और वैक्सीन सेंटर पर ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में जब अधिकांश शिक्षक ड्यूटी दे ही रहे हैं तो 7 जून से स्कूल खोलने का कोई औचित्य दिखाई नहीं देता.

बता दें कि एक दिन पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने साफ किया था कि वर्तमान हालात में बच्चों के लिए स्कूल दोबारा शुरू करने की कोई संभावना नहीं है. कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने पर ही स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज शुरू की जाएंगी.

जयपुर. कोरोना संकट के बीच प्रदेशभर की स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं. सरकार ने स्कूलों में 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया हुआ है. हालांकि, वर्तमान हालात को देखते हुए 6 जून के बाद भी बच्चों के लिए स्कूल खुलना मुश्किल लग रहा है.

इस बीच राजस्थान शिक्षक कांग्रेस ने स्कूलों में 25 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की है. राजस्थान शिक्षक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बीएल सैनी ने शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को पत्र लिखकर ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 जून तक बढ़ाने की मांग की है.

राजस्थान शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद जाहिर ने बताया की राजस्थान में कोरोना महामारी और ब्लैक फंगस की भयावहता को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा 144 को 20 जून तक और लॉकडाउन 8 जून तक बढ़ा दिया है. ऐसे में विद्यार्थियों के बिना वैसे भी विद्यालय खोलना सार्थक नहीं है. क्योंकि विद्यालय खोलने से आवाजाही बढ़ेगी. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका रहेगी.

पढ़ें- Special: स्कूल-कॉलेज बंद तो पेट्रोलपंपों पर लगा दी शिक्षिकाओं की ड्यूटी, पेट्रोल भराने आने वालों की रख रहीं हिसाब-किताब

उनका कहना है कि वर्तमान में राजस्थान के शिक्षक वैसे भी कोरोना वॉलिंटियर्स के रूप कोविड सेंटर, डोर टू डोर सर्वे और वैक्सीन सेंटर पर ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में जब अधिकांश शिक्षक ड्यूटी दे ही रहे हैं तो 7 जून से स्कूल खोलने का कोई औचित्य दिखाई नहीं देता.

बता दें कि एक दिन पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने साफ किया था कि वर्तमान हालात में बच्चों के लिए स्कूल दोबारा शुरू करने की कोई संभावना नहीं है. कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने पर ही स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज शुरू की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.