जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीख 23-24 अक्टूबर घोषित की गई है. इन्हीं दो दिनों बिजली निगम की वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय की परीक्षा भी होनी है. इससे अभ्यर्थी असमंजस में हैं. कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने दोनों भर्तियों में आवेदन कर रखा है. ऐसे में वाणिज्यिक सहायक भर्ती परीक्षा की तिथि बदलने की मांग उठ रही है.
दरअसल, पटवारी भर्ती परीक्षा कर्मचारी चयन बोर्ड ने 23-24 अक्टूबर को आयोजित करवाने की घोषणा कर रखी है. जिसमें करीब 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है. वहीं, बिजली कंपनी में वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय भर्ती की परीक्षा भी 23-24 अक्टूबर को करवाने की घोषणा हाल ही में की गई है. जिसे लेकर अब कई अभ्यर्थी पसोपेश में हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार ऐसा अन्याय क्यों कर रही है. दोनों भर्तियां राजस्थान सरकार की होने के बावजूद भी परीक्षा एक ही तिथि को आयोजित करवाई जा रही है. अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने दोनों में से एक भर्ती की परीक्षा की तारीख में बदलने की मांग की है.