जयपुर. गहलोत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट की दरों में 2% तक की कमी की है. उसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम कम भी हुए हैं. वही गहलोत सरकार के द्वारा वैट में की गई कमी के बाद अब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार से भी Excise duty की दर में कमी करने की मांग की है.
शनिवार को प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन मुख्यालय में प्रदेश के आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा वैट में 2% तक की कमी को लेकर बयान दिया. मंत्री ने कंहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीती रात एक बड़ा फैसला लेकर ट्रांसपोर्टर्स को राहत भी दी है. पेट्रोल-डीजल के दाम में इससे कमी भी आई है. मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल में 2% तक वैट में कमी करके आम जनता को मुख्यमंत्री गहलोत बड़ा लाभ दे रहे हैं.
केंद्र सरकार भी एक्साइज ड्यूटी में कमी करे जिससे लोगों को लाभ हो. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार 103% तक एक्साइज ड्यूटी ले रही है. ऐसे में केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी बमती है, वह भी यह दर कम करे जिससे आम जनता को राहत मिले. मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम बहुत कम हो गए है, फिर भी पेट्रोल-डीजल महंगा बेचा जा रहा है. यह देश की जनता के साथ धोखा है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रास्ते पर चल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्साइज ड्यूटी को कम करें और देश की जनता को राहत दें. मंत्री ने कहा कि अब ना नारे, ना वादे जनता को काम चाहिए.