ETV Bharat / city

छात्रसंघ चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर टंकी पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर - demand of student election date postpone

शनिवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के तीन स्टूडेंट्स छात्रसंघ चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ (Students climbed on water tank in Jaipur) गए. छात्रों को नीचे उतारने के लिए आश्वासन और वादे किए गए, लेकिन उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी. मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं.

Demand of student election date postpone, students leader climbed on water tank
छात्रसंघ चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने को लेकर टंकी पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 7:42 PM IST

जयपुर. छात्रसंघ चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र नेता टंकी पर चढ़ (Students climbed on water tank in Jaipur) गए. इस मामले की जानकारी जब राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन को मिली, तो वे मौके पर पहुंचे और छात्रों से नीचे उतरने को कहा. लेकिन छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वे टंकी से नहीं उतरेंगे. छात्र नेताओं का यह भी कहना है कि प्रवेश से जुड़ी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए ताकि अधिक से अधिक छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

शनिवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के तीन छात्र टंकी पर चढ़ गए. ये छात्र नेता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बताए जा रहे हैं और छात्रसंघ चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे (demand of student election date postpone) हैं. टंकी पर चढ़ने की जानकारी जब राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन को मिली, तो यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी. छात्र नेताओं को टंकी से उतरने को कहा गया, लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक टंकी से नहीं उतरेंगे. ऐसे में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एनके पांडे, रजिस्ट्रार नीलिमा तक्षक, चीफ प्रॉक्टर हरिशंकर पलसानिया ने छात्र नेताओं को आश्वासन दिया और नीचे उतर कर वार्ता करने का न्योता दिया. लेकिन छात्रों ने टंकी से उतरने से मना कर दिया.

पढ़ें: जयपुर : लॉ परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े छात्र

इसके बाद मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने छात्रों से कहा कि वे सरकार को लिखित में एक पत्र भेज रहे हैं, जिसमें छात्रसंघ चुनाव को आगे बढ़ाने की बात कहेंगे. इसके बाद भी छात्र नेता नरेंद्र यादव, राहुल मीणा और मनु दाधीच टंकी से नहीं उतरे. इससे पहले भी कई बार छात्र नेताओं की ओर से विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया था और वीसी कार्यालय का घेराव किया गया था. दरअसल छात्र नेताओं का कहना है कि अभी तक कॉलेजों में एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में छात्रसंघ चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाया जाए.

जयपुर. छात्रसंघ चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र नेता टंकी पर चढ़ (Students climbed on water tank in Jaipur) गए. इस मामले की जानकारी जब राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन को मिली, तो वे मौके पर पहुंचे और छात्रों से नीचे उतरने को कहा. लेकिन छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वे टंकी से नहीं उतरेंगे. छात्र नेताओं का यह भी कहना है कि प्रवेश से जुड़ी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए ताकि अधिक से अधिक छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

शनिवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के तीन छात्र टंकी पर चढ़ गए. ये छात्र नेता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बताए जा रहे हैं और छात्रसंघ चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे (demand of student election date postpone) हैं. टंकी पर चढ़ने की जानकारी जब राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन को मिली, तो यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी. छात्र नेताओं को टंकी से उतरने को कहा गया, लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक टंकी से नहीं उतरेंगे. ऐसे में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एनके पांडे, रजिस्ट्रार नीलिमा तक्षक, चीफ प्रॉक्टर हरिशंकर पलसानिया ने छात्र नेताओं को आश्वासन दिया और नीचे उतर कर वार्ता करने का न्योता दिया. लेकिन छात्रों ने टंकी से उतरने से मना कर दिया.

पढ़ें: जयपुर : लॉ परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े छात्र

इसके बाद मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने छात्रों से कहा कि वे सरकार को लिखित में एक पत्र भेज रहे हैं, जिसमें छात्रसंघ चुनाव को आगे बढ़ाने की बात कहेंगे. इसके बाद भी छात्र नेता नरेंद्र यादव, राहुल मीणा और मनु दाधीच टंकी से नहीं उतरे. इससे पहले भी कई बार छात्र नेताओं की ओर से विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया था और वीसी कार्यालय का घेराव किया गया था. दरअसल छात्र नेताओं का कहना है कि अभी तक कॉलेजों में एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में छात्रसंघ चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.