ETV Bharat / city

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग : मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले युवाओं को पुलिस ने शहीद स्मारक पर रोका...

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 4:40 PM IST

राजस्थान के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर (Demand for Student Union Elections in Rajasthan) आंदोलन कर रहे युवाओं ने आज शुक्रवार को सीएम हाउस का घेराव करने का एलान किया था. लेकिन पुलिस ने इन्हें शहीद स्मारक पर ही रोक लिया. यहां से प्रतिनिधिमंडल को अधिकारियों से वार्ता के लिए भेज गया.

youth protest in jaipur
पुलिस ने शहीद स्मारक पर युवाओं को रोका...

जयपुर. राजस्थान के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव करवाने और बालिका शिक्षा को निशुल्क करने की मांग को लेकर प्रदेश के युवा आंदोलन (youth protest in jaipur) कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का एलान किया था.

सीएम हाउस घेराव को लेकर तय रणनीति के तहत ये युवा राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर इकट्ठा हुए और यहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. लेकिन पुलिस ने इन युवाओं को शहीद स्मारक पर ही रोक दिया. काफी जद्दोजहद के बाद भी पुलिस ने इन्हें शहीद स्मारक से आगे नहीं बढ़ने दिया.

पढ़ें : Exclusive: छात्र संघ चुनाव पर विचार करना संभव नहीं, पहले रेगुलर पढ़ाई पर फोकस: उच्च शिक्षा मंत्री

पढ़ें : RU : छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन तेज, सीएम हाउस घेरने की चेतावनी

बाद में पुलिस ने इनका नेतृत्व कर रहे लोकेंद्र सिंह रायथलिया सहित आठ युवाओं को हिरासत (jaipur police detained youth) में ले लिया. पुलिस अधिकारियों और प्रदर्शनकारी युवाओं के बीच सहमति बनने पर पांच सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए सीएम आवास पर ले जाया गया.

पढ़ें : Rajasthan : छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन, पूर्व सीएम राजे से मिलने से रोका...

छात्रनेता लोकेंद्र सिंह रायथलिया का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव करवाने और बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा निशुल्क करने की मांग को लेकर उन्होंने आंदोलन किया है. जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक फैसला नहीं लेती है, वे आंदोलन जारी रखेंगे.

REET-2021 में पदों की संख्या 50 हजार करने की मांग...

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 में पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है. इस मांग को लेकर अनशन और धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती है, वे आंदोलन जारी रखेंगे. उधर, इसी मांग को लेकर एसएफआई के कार्यकर्ता प्रदेशभर से जयपुर कूच करेंगे.

रीट भर्ती में पद बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे मुकेश सिनसिनवार का कहना है कि हमारी सरकार से एक ही मांग है कि रीट भर्ती 2021 में अध्यापकों के पद 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किए जाएं. उनका कहना है कि सरकार का इस तरफ ध्यान आकर्षित करवाने के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने अर्धनग्न प्रदर्शन किया, सद्बुद्धि यज्ञ किया और मुंडन करवाकर सरकार से सामने अपनी मांग रखी, लेकिन सरकार ने अभी तक इस तरफ ध्यान नहीं दिया है. इसलिए मजबूरी में उन्हें आमरण अनशन शुरू करना पड़ा है. उनका कहना है कि तीन बेरोजगारों ने आमरण अनशन शुरू किया है और उन्हें 44 घंटे हो गए हैं.

Demand to Increase the number of posts in REET-2021
REET-2021 में पदों की संख्या 50 हजार करने की मांग...

उनका कहना है कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो उन्होंने दृढ़ निश्चय किया है कि वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे और धरनास्थल पर ही बैठे रहेंगे, जब तक जान में जान है. उन्होंने आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.

दूसरी तरफ, इसी मांग को लेकर एसएफआई ने 25 दिसंबर को जयपुर कूच का एलान किया है. इस मांग को लेकर एसएफआई के कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. अब वे 25 दिसंबर को जयपुर कूच करेंगे.

जयपुर. राजस्थान के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव करवाने और बालिका शिक्षा को निशुल्क करने की मांग को लेकर प्रदेश के युवा आंदोलन (youth protest in jaipur) कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का एलान किया था.

सीएम हाउस घेराव को लेकर तय रणनीति के तहत ये युवा राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर इकट्ठा हुए और यहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. लेकिन पुलिस ने इन युवाओं को शहीद स्मारक पर ही रोक दिया. काफी जद्दोजहद के बाद भी पुलिस ने इन्हें शहीद स्मारक से आगे नहीं बढ़ने दिया.

पढ़ें : Exclusive: छात्र संघ चुनाव पर विचार करना संभव नहीं, पहले रेगुलर पढ़ाई पर फोकस: उच्च शिक्षा मंत्री

पढ़ें : RU : छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन तेज, सीएम हाउस घेरने की चेतावनी

बाद में पुलिस ने इनका नेतृत्व कर रहे लोकेंद्र सिंह रायथलिया सहित आठ युवाओं को हिरासत (jaipur police detained youth) में ले लिया. पुलिस अधिकारियों और प्रदर्शनकारी युवाओं के बीच सहमति बनने पर पांच सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए सीएम आवास पर ले जाया गया.

पढ़ें : Rajasthan : छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन, पूर्व सीएम राजे से मिलने से रोका...

छात्रनेता लोकेंद्र सिंह रायथलिया का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव करवाने और बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा निशुल्क करने की मांग को लेकर उन्होंने आंदोलन किया है. जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक फैसला नहीं लेती है, वे आंदोलन जारी रखेंगे.

REET-2021 में पदों की संख्या 50 हजार करने की मांग...

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 में पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है. इस मांग को लेकर अनशन और धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती है, वे आंदोलन जारी रखेंगे. उधर, इसी मांग को लेकर एसएफआई के कार्यकर्ता प्रदेशभर से जयपुर कूच करेंगे.

रीट भर्ती में पद बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे मुकेश सिनसिनवार का कहना है कि हमारी सरकार से एक ही मांग है कि रीट भर्ती 2021 में अध्यापकों के पद 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किए जाएं. उनका कहना है कि सरकार का इस तरफ ध्यान आकर्षित करवाने के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने अर्धनग्न प्रदर्शन किया, सद्बुद्धि यज्ञ किया और मुंडन करवाकर सरकार से सामने अपनी मांग रखी, लेकिन सरकार ने अभी तक इस तरफ ध्यान नहीं दिया है. इसलिए मजबूरी में उन्हें आमरण अनशन शुरू करना पड़ा है. उनका कहना है कि तीन बेरोजगारों ने आमरण अनशन शुरू किया है और उन्हें 44 घंटे हो गए हैं.

Demand to Increase the number of posts in REET-2021
REET-2021 में पदों की संख्या 50 हजार करने की मांग...

उनका कहना है कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो उन्होंने दृढ़ निश्चय किया है कि वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे और धरनास्थल पर ही बैठे रहेंगे, जब तक जान में जान है. उन्होंने आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.

दूसरी तरफ, इसी मांग को लेकर एसएफआई ने 25 दिसंबर को जयपुर कूच का एलान किया है. इस मांग को लेकर एसएफआई के कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. अब वे 25 दिसंबर को जयपुर कूच करेंगे.

Last Updated : Dec 24, 2021, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.