जयपुर. राज्य बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग का ध्यान रखने का दावा किया है. लेकिन बजट में अपनी मांगों पर गौर नहीं होने से मायूस संविदा पर लगे आयुर्वेद चिकित्सकों को अब पूरक बजट (Rajasthan supplementary budget 2022) से उम्मीद है. संविदा पर लगे आयुर्वेद चिकित्सकों ने मंत्रियों के घर ढोल बजाकर पूरक बजट में 800 आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती की घोषणा की मांग रखी है.
अपनी इस मांग के समर्थन में संविदा आयुर्वेद चिकित्सकों ने मंत्रियों के बंगलों पर ढोल बजाकर गुहार लगाई। मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और महेश जोशी के सिविल लाइन स्थित आवास पर आयुर्वेद चिकित्सकों ने ढोल बजाकर ज्ञापन सौंपा. इनकी मांग है कि 3 मार्च को पेश होने वाली पूरक बजट घोषणा में 800 आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती की घोषणा होनी चाहिए.
संविदा आयुर्वेद चिकित्सक एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. प्रेमनारायण शर्मा का कहना है कि इस भर्ती के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा मुख्यमंत्री को बजट प्रस्ताव भेजे हुए हैं. ऐसे में अब मुख्यमंत्री का ध्यान अपनी मांग की तरफ दिलाने के लिए गांधीगिरी का रास्ता अपनाया है. उल्लेखनीय है कि पिछले 75 दिन से ये आयुर्वेद चिकित्सक अजमेर स्थित आयुर्वेद निदेशालय पर धरना दे रहे थे. इसके अलावा विधानसभा सत्र के पहले दिन 9 फरवरी को जयपुर में धरना-प्रदर्शन भी किया गया था.