ETV Bharat / city

आयुर्वेद चिकित्सकों ने मंत्रियों के बंगले पर बजाया ढोल, जानिए क्यों...

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 2:10 PM IST

राजस्थान बजट में अपनी मांगों पर गौर नहीं होने से मायूस संविदा पर लगे आयुर्वेद चिकित्सकों को अब पूरक बजट (Rajasthan supplementary budget 2022) से उम्मीद है. संविदा पर लगे आयुर्वेद चिकित्सकों ने मंत्रियों के घर ढोल बजाकर पूरक बजट में 800 आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती की घोषणा की मांग रखी है.

Rajasthan supplementary budget 2022
मंत्रियों के बंगले पर बजाया ढोल

जयपुर. राज्य बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग का ध्यान रखने का दावा किया है. लेकिन बजट में अपनी मांगों पर गौर नहीं होने से मायूस संविदा पर लगे आयुर्वेद चिकित्सकों को अब पूरक बजट (Rajasthan supplementary budget 2022) से उम्मीद है. संविदा पर लगे आयुर्वेद चिकित्सकों ने मंत्रियों के घर ढोल बजाकर पूरक बजट में 800 आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती की घोषणा की मांग रखी है.

अपनी इस मांग के समर्थन में संविदा आयुर्वेद चिकित्सकों ने मंत्रियों के बंगलों पर ढोल बजाकर गुहार लगाई। मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और महेश जोशी के सिविल लाइन स्थित आवास पर आयुर्वेद चिकित्सकों ने ढोल बजाकर ज्ञापन सौंपा. इनकी मांग है कि 3 मार्च को पेश होने वाली पूरक बजट घोषणा में 800 आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती की घोषणा होनी चाहिए.

पढ़ें- Rajasthan Patwari Recruitment Exam में नॉर्मलाइजेशन का विरोध, अभ्यर्थियों ने कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

संविदा आयुर्वेद चिकित्सक एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. प्रेमनारायण शर्मा का कहना है कि इस भर्ती के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा मुख्यमंत्री को बजट प्रस्ताव भेजे हुए हैं. ऐसे में अब मुख्यमंत्री का ध्यान अपनी मांग की तरफ दिलाने के लिए गांधीगिरी का रास्ता अपनाया है. उल्लेखनीय है कि पिछले 75 दिन से ये आयुर्वेद चिकित्सक अजमेर स्थित आयुर्वेद निदेशालय पर धरना दे रहे थे. इसके अलावा विधानसभा सत्र के पहले दिन 9 फरवरी को जयपुर में धरना-प्रदर्शन भी किया गया था.

जयपुर. राज्य बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग का ध्यान रखने का दावा किया है. लेकिन बजट में अपनी मांगों पर गौर नहीं होने से मायूस संविदा पर लगे आयुर्वेद चिकित्सकों को अब पूरक बजट (Rajasthan supplementary budget 2022) से उम्मीद है. संविदा पर लगे आयुर्वेद चिकित्सकों ने मंत्रियों के घर ढोल बजाकर पूरक बजट में 800 आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती की घोषणा की मांग रखी है.

अपनी इस मांग के समर्थन में संविदा आयुर्वेद चिकित्सकों ने मंत्रियों के बंगलों पर ढोल बजाकर गुहार लगाई। मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और महेश जोशी के सिविल लाइन स्थित आवास पर आयुर्वेद चिकित्सकों ने ढोल बजाकर ज्ञापन सौंपा. इनकी मांग है कि 3 मार्च को पेश होने वाली पूरक बजट घोषणा में 800 आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती की घोषणा होनी चाहिए.

पढ़ें- Rajasthan Patwari Recruitment Exam में नॉर्मलाइजेशन का विरोध, अभ्यर्थियों ने कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

संविदा आयुर्वेद चिकित्सक एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. प्रेमनारायण शर्मा का कहना है कि इस भर्ती के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा मुख्यमंत्री को बजट प्रस्ताव भेजे हुए हैं. ऐसे में अब मुख्यमंत्री का ध्यान अपनी मांग की तरफ दिलाने के लिए गांधीगिरी का रास्ता अपनाया है. उल्लेखनीय है कि पिछले 75 दिन से ये आयुर्वेद चिकित्सक अजमेर स्थित आयुर्वेद निदेशालय पर धरना दे रहे थे. इसके अलावा विधानसभा सत्र के पहले दिन 9 फरवरी को जयपुर में धरना-प्रदर्शन भी किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.