ETV Bharat / city

सुबह पुलिस हिरासत, शाम में 'स्वतंत्र', राजस्थान से दिल्ली पहुंचे किसान ऐसे कर रहे सत्याग्रह - किसान आंदोलन अपडेट

दिल्ली के जंतर-मंतर पर रोजाना संसद लगा रहे किसानों से थोड़ी दूरी पर कुछ किसान रोजाना हिरासत में लिए जा रहे हैं. दरअसल राजस्थान से न्यूनतम एमएसपी की मांग को लेकर दिल्ली सत्याग्रह करने पहुंचे रामपाल जाट समेत कई किसान नेताओं को पुलिस रोज सुबह हिरासत में लेकर शाम को छोड़ दे रही है.

delhi police detain Rajasthan farmers leader
किसानों का सत्याग्रह.
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:56 PM IST

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ एक तरफ जहां दिल्ली के बॉर्डर पर किसान बीते 8 महीने से डटे हैं तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली में पहुंचने वाले राजस्थान के किसान नेता सत्याग्रह की बजाय रोजाना पुलिस हिरासत में लिए जा रहे हैं.

बड़ी बात ये है कि बीते करीब 20 दिन से रामपाल जाट समेत कई किसान नेता सुबह पुलिस हिरासत में लिए जाते हैं और शाम को छोड़ दिए जाते हैं. दरअसल राजस्थान से न्यूनतम एमएसपी की मांग को लेकर सत्याग्रह करने दिल्ली आए राजस्थान के किसान नेता सुबह-शाम संसद मार्ग थाने में बिता रहे हैं. पुलिस बीते 6 जुलाई से रोजाना उन्हें सुबह हिरासत में लेती है और दिनभर थाने में रखने के बाद शाम को उन्हें छोड़ देती है. लगभग 20 दिन से यह किसान रोजाना हिरासत में लिए जा रहे हैं.

दिल्ली में किसानों का सत्याग्रह.

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि वर्ष 2020 में वह अपने किसान साथियों को लेकर दिल्ली में सत्याग्रह करने निकले थे. उन्हें जगह-जगह पर पुलिस ने रोका. इसके चलते वह 5 जुलाई को दिल्ली पहुंचे और जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. उसी दिन उनका ज्ञापन भी प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया. प्रदर्शन के बाद उस दिन सभी किसान वापस लौट गए और 6 जुलाई को एक बार फिर प्रदर्शन करने के लिए जंतर-मंतर जाने लगे, लेकिन उन्हें पटेल चौक से हिरासत में ले लिया गया.

ये भी पढ़ें: राकेश टिकैत का बयान : सड़कों को किसानों ने नहीं, हरियाणा पुलिस ने रोका है...मोदी सरकार हमें दिल्ली जाने दे

रामपाल जाट ने बताया कि न्यूनतम एमएसपी की मांग को लेकर वह रोज प्रदर्शन करने आते हैं. उन्हें जंतर-मंतर पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया जाता है. दिनभर उन्हें संसद मार्ग थाने में हिरासत में रखा जाता है और शाम को छोड़ दिया जाता है. इस तरह से वह लगभग 20 दिन से रोज हिरासत में लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एमएसपी की मांग को लेकर उनका यह सत्याग्रह आगे भी जारी रहेगा.

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ एक तरफ जहां दिल्ली के बॉर्डर पर किसान बीते 8 महीने से डटे हैं तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली में पहुंचने वाले राजस्थान के किसान नेता सत्याग्रह की बजाय रोजाना पुलिस हिरासत में लिए जा रहे हैं.

बड़ी बात ये है कि बीते करीब 20 दिन से रामपाल जाट समेत कई किसान नेता सुबह पुलिस हिरासत में लिए जाते हैं और शाम को छोड़ दिए जाते हैं. दरअसल राजस्थान से न्यूनतम एमएसपी की मांग को लेकर सत्याग्रह करने दिल्ली आए राजस्थान के किसान नेता सुबह-शाम संसद मार्ग थाने में बिता रहे हैं. पुलिस बीते 6 जुलाई से रोजाना उन्हें सुबह हिरासत में लेती है और दिनभर थाने में रखने के बाद शाम को उन्हें छोड़ देती है. लगभग 20 दिन से यह किसान रोजाना हिरासत में लिए जा रहे हैं.

दिल्ली में किसानों का सत्याग्रह.

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि वर्ष 2020 में वह अपने किसान साथियों को लेकर दिल्ली में सत्याग्रह करने निकले थे. उन्हें जगह-जगह पर पुलिस ने रोका. इसके चलते वह 5 जुलाई को दिल्ली पहुंचे और जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. उसी दिन उनका ज्ञापन भी प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया. प्रदर्शन के बाद उस दिन सभी किसान वापस लौट गए और 6 जुलाई को एक बार फिर प्रदर्शन करने के लिए जंतर-मंतर जाने लगे, लेकिन उन्हें पटेल चौक से हिरासत में ले लिया गया.

ये भी पढ़ें: राकेश टिकैत का बयान : सड़कों को किसानों ने नहीं, हरियाणा पुलिस ने रोका है...मोदी सरकार हमें दिल्ली जाने दे

रामपाल जाट ने बताया कि न्यूनतम एमएसपी की मांग को लेकर वह रोज प्रदर्शन करने आते हैं. उन्हें जंतर-मंतर पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया जाता है. दिनभर उन्हें संसद मार्ग थाने में हिरासत में रखा जाता है और शाम को छोड़ दिया जाता है. इस तरह से वह लगभग 20 दिन से रोज हिरासत में लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एमएसपी की मांग को लेकर उनका यह सत्याग्रह आगे भी जारी रहेगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.