नई दिल्ली/जयपुर. ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर महिला को ठगने वाले एक शख्स को बाराखंबा रोड थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है. वह राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल फोन, सिमकार्ड बरामद किया गया है, जो उन्होंने वारदात में इस्तेमाल किया था. उसने फर्जी आईकार्ड पर सिम कार्ड लिया था.
डीसीपी डॉ. ईश सिंघल, नई दिल्ली ने बताया कि अतुल ग्रोव रोड पर रहने वाली आयशा ने वाट्सऐप पर एक मैसेज देखा था. उसमें एक ऑक्सीजन एजेंसी पर सिलेंडर मिलने का दावा किया गया था. आयशा को सिलेंडर चाहिए था, तो उन्होंने फोन मिलाया. उधर से आरोपी ने 25 हजार रुपये मांगे और 5000 एडवांस ले लिए. इसके बाद आयशा इंतजार करती रही, लेकिन न सिलेंडर आया न पैसे वापस मिले.
ये भी पढ़ें : दादरी: सपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद मामले की सूचना आयशा ने पुलिस को दी. बाराखंबा पुलिस ने महिला की शिकायत पर चिटिंग का मामला दर्ज किया. पुलिस के मुताबिक एसपी राजेंद्र दुबे और एसएचओ प्रवीण कुमार की देखरेख में जांच शुरू की गई और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी का पता लगाकर गिरफ्तार किया. पूछताछ में पुलिस को आरोपी ने बताया की वह एक ग्रोसरी की शॉप पर काम करता था, लेकिन पैसे कमाने की लालच में यह कदम उठाया.