ETV Bharat / city

Employment in Rajasthan : रोजगार गारंटी योजना के तहत संविदा नियुक्ति पर लगा ब्रेक, बेरोजगारों को करना होगा इंतजार

राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme) के तहत 2000 से ज्यादा पदों पर संविदा भर्ती के लिए युवाओं को अभी और इंतजार करना होगा. संविदा के विभिन्न पदों पर महानरेगा की तुलना में ज्यादा मानदेय होने के चलते फाइल दोबारा वित्त विभाग के पास गई है, जिसके कारण भर्ती में देरी हो सकती है.

Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme
रोजगार गारंटी योजना के तहत संविदा नियुक्ति पर लगा ब्रेक
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 8:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 2000 से ज्यादा पदों पर संविदा भर्ती होनी थी. लेकिन बीते दिनों इसे अचानक स्थगित कर दिया गया. स्थगन आदेश में इसे अपरिहार्य कारण बताया गया है. जानकारी के अनुसार संविदा के विभिन्न पदों पर महानरेगा की तुलना में ज्यादा मानदेय होने के चलते फाइल दोबारा वित्त विभाग के पास गई है. ऐसे में फिलहाल बेरोजगारों का इंतजार और बढ़ गया है.

स्वायत्त शासन विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए वरिष्ठ तकनीकी सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, एमआईएस मैनेजर और शहरी रोजगार सहायक के 2 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली संविदा भर्ती पर ब्रेक लगा दिया था. जिससे बेरोजगार भी निराश हो गए. चूंकि ये योजना महानरेगा के तर्ज पर शहरी क्षेत्र में लागू की जा रही है, ऐसे में अब मानदेय भी महानरेगा से ही तुलना किया जा रहा है.

शहरी रोजगार गारंटी योजना :

पदमानदेय
तकनीकी सहायक40000
कनिष्ठ तकनीकी30000
लेखा सहायक25000
एमआईएस मैनेजर25000
शहरी रोजगार सहायक15000

पढ़ें. हाईकोर्ट फैसला : नरेगा में तैनात संविदाकर्मियों को हटाने पर रोक, कोर्ट ने मांगा जवाब

मनरेगा :

पदमानदेय
कनिष्ठ तकनीकी सहायक19820
एमआईएस मैनेजर20650
रोजगार सहायक9300
लेखा सहायक16563

सभी पदों पर गांव की तुलना में शहरों के संविदा कर्मियों का मानदेय ज्यादा निर्धारित किया गया है. यही वजह है कि वित्त विभाग में एक बार फिर ये फाइल रिव्यू होने के लिए गई हैं. यही नहीं जो न्यूनतम वेतनमान मजदूरों के लिए निर्धारित किया गया है, उसमें भी गांव की तुलना में शहरी श्रमिकों का ज्यादा तय किया गया है. केवल जयपुर जिले में 11 वरिष्ठ तकनीकी सहायक, 22 कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिग्री), 6 कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिप्लोमा), 18 लेखा सहायक, 18 एमआईएस मैनेजर और 29 शहरी रोजगार सहायक के पदों पर भर्ती होनी थी. लेकिन जिन बेरोजगारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, उन्हें अभी और इंतजार करना होगा.

जयपुर. राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 2000 से ज्यादा पदों पर संविदा भर्ती होनी थी. लेकिन बीते दिनों इसे अचानक स्थगित कर दिया गया. स्थगन आदेश में इसे अपरिहार्य कारण बताया गया है. जानकारी के अनुसार संविदा के विभिन्न पदों पर महानरेगा की तुलना में ज्यादा मानदेय होने के चलते फाइल दोबारा वित्त विभाग के पास गई है. ऐसे में फिलहाल बेरोजगारों का इंतजार और बढ़ गया है.

स्वायत्त शासन विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए वरिष्ठ तकनीकी सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, एमआईएस मैनेजर और शहरी रोजगार सहायक के 2 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली संविदा भर्ती पर ब्रेक लगा दिया था. जिससे बेरोजगार भी निराश हो गए. चूंकि ये योजना महानरेगा के तर्ज पर शहरी क्षेत्र में लागू की जा रही है, ऐसे में अब मानदेय भी महानरेगा से ही तुलना किया जा रहा है.

शहरी रोजगार गारंटी योजना :

पदमानदेय
तकनीकी सहायक40000
कनिष्ठ तकनीकी30000
लेखा सहायक25000
एमआईएस मैनेजर25000
शहरी रोजगार सहायक15000

पढ़ें. हाईकोर्ट फैसला : नरेगा में तैनात संविदाकर्मियों को हटाने पर रोक, कोर्ट ने मांगा जवाब

मनरेगा :

पदमानदेय
कनिष्ठ तकनीकी सहायक19820
एमआईएस मैनेजर20650
रोजगार सहायक9300
लेखा सहायक16563

सभी पदों पर गांव की तुलना में शहरों के संविदा कर्मियों का मानदेय ज्यादा निर्धारित किया गया है. यही वजह है कि वित्त विभाग में एक बार फिर ये फाइल रिव्यू होने के लिए गई हैं. यही नहीं जो न्यूनतम वेतनमान मजदूरों के लिए निर्धारित किया गया है, उसमें भी गांव की तुलना में शहरी श्रमिकों का ज्यादा तय किया गया है. केवल जयपुर जिले में 11 वरिष्ठ तकनीकी सहायक, 22 कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिग्री), 6 कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिप्लोमा), 18 लेखा सहायक, 18 एमआईएस मैनेजर और 29 शहरी रोजगार सहायक के पदों पर भर्ती होनी थी. लेकिन जिन बेरोजगारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, उन्हें अभी और इंतजार करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.