जयपुर. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी मौजूद रहे. वेटरन्स डे के अवसर पर मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के वेटरन्स को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने राष्ट्र के प्रति वेटरन्स की शानदार सेवाओं के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक सैनिक कभी रिटायर नहीं होता, वन्स ए सोल्जर ऑलवेज ए सोल्जर. रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वेटरन्स का कल्याण राष्ट्रीय प्राथमिकता है और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति से इस दिशा में कदम बढ़ना और भी आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 20-21 सालों से देश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त करने की बात चल रही थी, लेकिन रक्षा मंत्री बनते ही मैंने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और प्रधानमंत्री ने भी 1 मिनट का समय नहीं गंवाते हुए इस पर अपनी सहमति दी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत सुरक्षित है तो देश की सीमाएं ही नहीं बल्कि देश की एकता भी सुरक्षित है. वेटरन्स को संबोधित करने के बाद रक्षा मंत्री ने वेटरन्स के साथ व्यक्तिगत रूप से चाय पर चर्चा भी की. दरअसल, देश के सैनिकों की निस्वार्थ सेवा, बलिदान और सम्मान में प्रत्येक साल 14 जनवरी के दिन सशस्त्र सेना की ओर से वेटरन्स डे के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन 14 जनवरी 1953 को फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा भी सेवानिवृत्त हुए थे.