जयपुर. रेलकर्मी मुख्यालय भवन से तुरंत बाहर आकर इंजिन पोर्च के सामने सुरक्षित स्थान पर एकत्रित हो गए. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कलेक्ट्रेट नियंत्रण कक्ष और पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत सूचना दी गई.
सूचना पर नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने तुरंत पहुंचकर भवन से घायलों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला. कुछ ही समय में पुलिस कंट्रोल रूम वैन उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय पहुंची. एंबुलेंस और नगर निगम के साथ नागरिक सुरक्षा सिविल डिफेंस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया.
इस दौरान जगदीश प्रसाद और फूलचंद ने अग्नि संबंधित आपातकाल में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी. अग्निशमन सेवाओं की मदद मिलने के संबंध में जानकारी दी गई. संयुक्त अभ्यास में उत्तर पश्चिम रेलवे सुरक्षा बल और स्काउट्स ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया.
पढ़ें- मॉक ड्रिल: RBM अस्पताल में घुसे आतंकी, PMO को बनाया बंधक...जवानों ने दो आतंकियों को किया ढेर
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सतीश कुमार ने रेलवे मुख्यालय भवन में अग्नि संबंधी सुरक्षा मानकों को दुरुस्त रखने के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही नागरिक सुरक्षा सिविल डिफेंस का संयुक्त अभ्यास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ के मुताबिक उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सतीश कुमार नागरिक सुरक्षा जयपुर के उप नियंत्रक जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा टीम द्वारा अग्निशमन संबंधित संयुक्त अभ्यास किया गया. अभ्यास के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के 400 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों के साथ जेएसओ निदेशक फूलचंद, पुलिस इंस्पेक्टर नेमीचंद, फायर ऑफिसर राजेंद्र नागर समेत नागरिक सुरक्षा टीम के स्वयंसेवक मौजूद रहे.