जयपुर. दिवाली के दिन हुई ओलावृष्टि के बाद राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ओलावृष्टि और उत्तरी भारत में हो रही बर्फबारी से जयपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं.
बता दें कि मंगलवार को जयपुर, दौसा भरतपुर सहित कई शहरों में सुबह से ही कोहरे की चादर छाई रही. साथ ही कोहरे का प्रभाव सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में वाहन चालकों को सुबह लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. इसके साथ ही हाईवे पर भी वाहन धीमी गति से चल रहे है, क्योंकि कोहरे के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति भी बन गई थी.
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और मौसम शुष्क बने होने के चलते करीब 4 से 5 डिग्री तक के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. प्रदेश में सबसे ज्यादा कम तापमान की बात की जाए तो इस समय सबसे ज्यादा तापमान में कमी माउंट आबू में दर्ज की जा रही है.
पढ़ें: अब होगी आर-पार की लड़ाई...बेरोजगार महासंघ का एलान- पंचायत चुनाव में करेंगे कांग्रेस का बहिष्कार
मौसम विभाग के आंकड़ों अनुसार माउंट आबू में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान 13 से 16 डिग्री के अंतर्गत बना हुआ है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम का रकहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव मंगलवार से राजस्थान में खत्म हो जाएगा.
साथ ही आगामी चार-पांच दिन तक राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. राज्य के उत्तरी भागों में आगामी दो दिनों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने के आसार मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में सर्दी अपने और तीखे तेवर दिखाएगी और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.
प्रदेश के मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान
- अजमेर 17.4 डिग्री न्यूनतम तापमान
- माउंट आबू 4.0 डिग्री न्यूनतम तापमान
- जयपुर- 16.1 डिग्री न्यूनतम तापमान
- जोधपुर- 15.5 डिग्री न्यूनतम तापमान
- जैसलमेर- 13.0 डिग्री न्यूनतम तापमान
- चुरू- 13.5 डिग्री न्यूनतम तापमान
- श्रीगंगानगर- 11.5 डिग्री न्यूनतम तापमान