जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आगामी 4 मार्च तक होने वाले सदन के कामकाज को तय कर लिया गया है. 24 फरवरी को हुई विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति की बैठक का प्रतिवेदन आज विधानसभा में सदन के पटल पर रखा गया. जिसमें आगामी 4 मार्च तक सदन में किए जाने वाले कामकाज का ब्यौरा पेश किया गया.
सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन को उपस्थापन के लिए सदन के पटल पर रखा. इसमें 26 और 27 और 28 फरवरी को सदन की कार्रवाई स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है.
वहीं, 2 मार्च को भी सदन की कार्यवाही नहीं होगी. इसी तरह 1 मार्च सोमवार को सदन में अनुपूरक अनुदान मांगों को रखा जाएगा और बजट पर वाद-विवाद भी चलेगा. इसके अलावा 3 मार्च को भी सदन में बजट पर वाद-विवाद का दौर जारी रहेगा. 4 मार्च को बजट पर सामान्य वाद-विवाद के बाद सरकार की ओर से सदन में जवाब पेश किया जाएगा.