जयपुर. आगामी निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता सुप्रीम होता है और जैसी उनकी मर्जी होगी उस हिसाब से ही सरकार सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव कराने का फैसला लेगी.
सीएम गहलोत ने कहा कि कार्यकर्ताओं व अन्य पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के लिए कमेटी लगातार काम कर रही है. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के सुपर विजन में एक कमेटी का गठन किया गया है और वही कमेटी कार्यकर्ताओं व अन्य प्रतिनिधियों से फीडबैक ले रही है.
पढ़ेंः PM मोदी ने उड़ाई विदेश नीति की धज्जियां : गहलोत
उन्होंने कहा जल्द ही फीडबैक लेने के बाद सरकार निकाय और निगम चुनाव सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से कराने पर फैसला लेगी. प्रदेश में निकाय और निगम चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. अब ऐसे में देखना होगा कि सरकार प्रदेश में निकाय और निगम चुनाव किस तरीके से संपन्न करवाती है.