ETV Bharat / city

विधानसभा में निरोगी राजस्थान नीति पर तीखी नोकझोंक, चिकित्सा मंत्री ने कहा- अशोक लाहोटी कर रहे बकवास - Jaipur News

राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि इतने बच्चों की मौत के बावजूद मंत्री जी को कोटा पहुंचने में काफी समय लग गया. ऐसे में सदन में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भड़क गए और कहा कि इन्हें चुप किया जाए. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता अशोक लाहोटी

राजस्थान विधानसभा, Minister Raghu Sharma, डॉ. अशोक लाहोटी
भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी से खास बातचीत
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 9:53 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में निरोगी राजस्थान नीति पर चर्चा के दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी के बीच नोकझोंक हो गई. आलम ये रहा कि लाहोटी के संबोधन के दौरान मंत्री रघु शर्मा ने ये तक कह दिया कि ये बकवास कर रहे हैं.

दरअसल, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले भाजपा विधायक अशोक लाहोटी राजस्थान निरोगी राजस्थान नीति पर चर्चा में शामिल होते हुए सदन में बोल रहे थे. इस दौरान लाहोटी ने पहले तो एनआरएचएम फंड के रुपयों से एसी, कूलर टेबल और कुर्सी खरीदने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए सदन में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी नोटशीट लहराई. उसके बाद प्रदेश में नकली दवाओं के कारोबार पर लगाम लगाने की मांग की. साथ ही ये भी कहा कि सरकारी अस्पतालों में जिन दवाओं की खरीद हो रही है, उसमें भी नकली दवाएं आ रही है. ऐसे में जरूरी है कि सरकार ध्यान दें.

भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी से खास बातचीत

पढ़ें: कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुरूप होगा प्रदेश सरकार का बजट : सचिन पायलट

नोटिस के बाद कोटा में हुई बच्चों की मौत के मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए और कहा कि इतने बच्चों की मौत के बावजूद मंत्री जी को कोटा पहुंचने में काफी समय लग गया और जब पहुंचे तो भी कारपेट पर चलकर अस्पताल गए. ऐसे में सदन में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भड़क गए और कहा कि इन्हें चुप किया जाए. यह बकवास कर रहे हैं. लाहोटी ने पूछा कि क्या आपने कारपेट बिछाने वाले अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई की. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें शांत करवाया और सीमित समय में अपनी बात पूरी करने के निर्देश लाहोटी को दिए.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में निरोगी राजस्थान नीति पर चर्चा के दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी के बीच नोकझोंक हो गई. आलम ये रहा कि लाहोटी के संबोधन के दौरान मंत्री रघु शर्मा ने ये तक कह दिया कि ये बकवास कर रहे हैं.

दरअसल, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले भाजपा विधायक अशोक लाहोटी राजस्थान निरोगी राजस्थान नीति पर चर्चा में शामिल होते हुए सदन में बोल रहे थे. इस दौरान लाहोटी ने पहले तो एनआरएचएम फंड के रुपयों से एसी, कूलर टेबल और कुर्सी खरीदने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए सदन में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी नोटशीट लहराई. उसके बाद प्रदेश में नकली दवाओं के कारोबार पर लगाम लगाने की मांग की. साथ ही ये भी कहा कि सरकारी अस्पतालों में जिन दवाओं की खरीद हो रही है, उसमें भी नकली दवाएं आ रही है. ऐसे में जरूरी है कि सरकार ध्यान दें.

भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी से खास बातचीत

पढ़ें: कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुरूप होगा प्रदेश सरकार का बजट : सचिन पायलट

नोटिस के बाद कोटा में हुई बच्चों की मौत के मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए और कहा कि इतने बच्चों की मौत के बावजूद मंत्री जी को कोटा पहुंचने में काफी समय लग गया और जब पहुंचे तो भी कारपेट पर चलकर अस्पताल गए. ऐसे में सदन में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भड़क गए और कहा कि इन्हें चुप किया जाए. यह बकवास कर रहे हैं. लाहोटी ने पूछा कि क्या आपने कारपेट बिछाने वाले अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई की. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें शांत करवाया और सीमित समय में अपनी बात पूरी करने के निर्देश लाहोटी को दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.