जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को कोरोना से 13 मौत दर्ज की गई. जिसके बाद प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 1005 हो गया. प्रदेश में सबसे अधिक मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो जयपुर में अब तक सबसे अधिक कोरोना से मौतें हुई हैं.
अगर संभाग की बात करें तो संभाग स्तर पर भी मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब तक राजधानी जयपुर में 266 मरीजों की मौत इस जानलेवा बीमारी से हो चुकी है. वहीं अन्य जिलों की बात करें तो मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
प्रदेश के हालात
राजस्थान में अब तक 1005 मौत 27 अगस्त तक दर्ज की जा चूकी है. जिसमें अजमेर से 67, अलवर से 23, बांसवाड़ा से 4, बांरा से 12, बाड़मेर से 18, भरतपुर से 68, भीलवाड़ा से 14, बीकानेर से 70, बूंदी से 4, चित्तौड़गढ़ से 6, चूरू से 5, धौलपुर से 19, डूंगरपुर से 10, श्रीगंगानगर से 7, हनुमानगढ़ से 2, जयपुर से 266, जैसलमेर से 3 मौतें दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें. सीएम निवास और कार्यालय में पहुंचा कोरोना, 10 कार्मिकों के Positive मिलने के बाद गहलोत ने की सभी मीटिंग रद्द
जालोर से 11, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 6, जोधपुर से 93, करौली से 7, कोटा से 68, नागौर से 41, पाली से 42, प्रतापगढ़ से 5, राजसमंद से 13, सवाई माधोपुर से 13, सीकर से 17, सिरोही से 11, टोंक से 10, उदयपुर से 25 और अन्य राज्य के 39 मरीजों की मौत अब तक प्रदेश में दर्ज की गई है.