ETV Bharat / city

Dudu Sisters Death: दूदू में कुएं से 3 सगी बहनों समेत 2 बच्चों के मिले शव, पुलिस पहुंची... परिजनों ने MLA नागर पर लगाए गंभीर आरोप! - Dowry Angle In Dudu Sisters Suicide

जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र में स्थित एक कुएं से 3 महिलाओं व 2 बच्चों के शव बरामद किए (Dudu Sisters Death) गए हैं. सूचना पर दूदू थानाधिकारी समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शवों को कुएं से बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं.

5 Bodies At Dudu Recovered
कुएं से 3 सगी बहनों समेत 2 बच्चों के मिले शव
author img

By

Published : May 28, 2022, 12:16 PM IST

Updated : May 28, 2022, 6:24 PM IST

दूदू (जयपुर). जयपुर जिला ग्रामीण के दूदू थाना इलाके से 3 सगी बहनों समेत 2 बच्चों के शव मिले हैं. बहनें 25 मई की दोपहर मायके से दो बच्चों को साथ लेकर निकली थीं. 3 सगी बहनें कालू देवी, ममता देवी और कमलेश के शव 4 साल के हर्षित और 26 दिन के नवजात के साथ नरेना सड़क मार्ग के पास एक कुएं में मिले हैं. सूचना पर दूदू थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. 3 महिलाओं और दो बच्चों के शवों को कुएं में से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई है.

तीनों महिलाओं की दो बच्चों साथ मौत की (Dudu Sisters dies by Suicide) खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल है. जानकारी के मुताबिक मृतकों में ममता देवी 8 माह की गर्भवती और कमलेश 9 माह की गर्भवती थी. आरोप है कि तीनों ससुराल पक्ष की मारपीट से प्रताड़ित थीं और लंबे समय से तनाव में चल रही थीं. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर तीनों महिलाओं ने दो बच्चों समेत आत्महत्या (Dudu Sisters Mass Suicide) की है.

सामूहिक आत्महत्या की आशंका

आरोप-ससुराल वालों ने खूब किया तंग: मृतकों के रिश्तेदार हेमराज मीणा ने बताया कि तीनों सगी बहनों की शादी एक ही घर में की गई थी. ससुराल में सास, जेठानी और तीनों महिलाओं के पति काफी प्रताड़ित किया करते थे. तीनों सगी बहनों के साथ उनके पति मारपीट भी करते थे. आरोप है कि 10 दिन पहले तीनों बहनों को ससुराल पक्ष ने मारपीट और प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल दिया था. जिस पर तीनों सगी बहनों को उनके परिजन मायके ले आए थे. मारपीट के चलते कालू देवी के सिर और आंख पर चोट भी लगी थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था. तीनों सगी बहनों के परिजनों ने कई बार ससुराल पक्ष वालों से समझाइश की और हाथाजोड़ी की लेकिन उसके बावजूद भी उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. आशंका है कि दबाव में आकर आखिरकार तीनों ने सामूहिक आत्महत्या का कदम उठाया. अब मृतकों के परिजन ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे.

दिनेश कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक.

पुलिस पर लगाया खानापूर्ति का आरोप: मृतकों के रिश्तेदार हेमराज मीणा का कहना है कि सगी बहनों के साथ घर से लापता होने पर जब परिजन दूदू थाने पहुंचे तो पहले पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की. ग्रामीणों का विरोध देखकर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली लेकिन 24 घंटे तक पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया. इस पर जब रिश्तेदारों ने पुलिस के आला अधिकारी और महिला आयोग में शिकायत की तो स्थानीय विधायक ने परिजनों पर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया. मृतकों के परिजनों ने स्थानीय विधायक बाबूलाल नागर (MLA Babulal Nagar Blamed in Dudu Sisters Death) पर इधर-उधर शिकायत न करने का दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं.

पढ़ें- Alwar Suicide Case : एमआईए थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने लगाई फांसी, तो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से परेशान एक युवक ने की आत्महत्या

भाई ने लगाया दहेज के लिए परेशान करने का आरोपः तीनों बहनों के लापता होने के मामले में भाई ने पीयूसीएल की महासचिव कविता श्रीवास्तव को पत्र लिखकर ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए परेशान करने का (Dowry Angle In Dudu Sisters Suicide) आरोप लगाया था. भाई ने लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि तीनों बहनों की शादी दूदू क्षेत्र में हुई थी. तीनों बहनें तीन दिन से लापता हैं. भाई ने पुलिस पर भी 24 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

दूदू (जयपुर). जयपुर जिला ग्रामीण के दूदू थाना इलाके से 3 सगी बहनों समेत 2 बच्चों के शव मिले हैं. बहनें 25 मई की दोपहर मायके से दो बच्चों को साथ लेकर निकली थीं. 3 सगी बहनें कालू देवी, ममता देवी और कमलेश के शव 4 साल के हर्षित और 26 दिन के नवजात के साथ नरेना सड़क मार्ग के पास एक कुएं में मिले हैं. सूचना पर दूदू थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. 3 महिलाओं और दो बच्चों के शवों को कुएं में से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई है.

तीनों महिलाओं की दो बच्चों साथ मौत की (Dudu Sisters dies by Suicide) खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल है. जानकारी के मुताबिक मृतकों में ममता देवी 8 माह की गर्भवती और कमलेश 9 माह की गर्भवती थी. आरोप है कि तीनों ससुराल पक्ष की मारपीट से प्रताड़ित थीं और लंबे समय से तनाव में चल रही थीं. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर तीनों महिलाओं ने दो बच्चों समेत आत्महत्या (Dudu Sisters Mass Suicide) की है.

सामूहिक आत्महत्या की आशंका

आरोप-ससुराल वालों ने खूब किया तंग: मृतकों के रिश्तेदार हेमराज मीणा ने बताया कि तीनों सगी बहनों की शादी एक ही घर में की गई थी. ससुराल में सास, जेठानी और तीनों महिलाओं के पति काफी प्रताड़ित किया करते थे. तीनों सगी बहनों के साथ उनके पति मारपीट भी करते थे. आरोप है कि 10 दिन पहले तीनों बहनों को ससुराल पक्ष ने मारपीट और प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल दिया था. जिस पर तीनों सगी बहनों को उनके परिजन मायके ले आए थे. मारपीट के चलते कालू देवी के सिर और आंख पर चोट भी लगी थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था. तीनों सगी बहनों के परिजनों ने कई बार ससुराल पक्ष वालों से समझाइश की और हाथाजोड़ी की लेकिन उसके बावजूद भी उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. आशंका है कि दबाव में आकर आखिरकार तीनों ने सामूहिक आत्महत्या का कदम उठाया. अब मृतकों के परिजन ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे.

दिनेश कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक.

पुलिस पर लगाया खानापूर्ति का आरोप: मृतकों के रिश्तेदार हेमराज मीणा का कहना है कि सगी बहनों के साथ घर से लापता होने पर जब परिजन दूदू थाने पहुंचे तो पहले पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की. ग्रामीणों का विरोध देखकर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली लेकिन 24 घंटे तक पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया. इस पर जब रिश्तेदारों ने पुलिस के आला अधिकारी और महिला आयोग में शिकायत की तो स्थानीय विधायक ने परिजनों पर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया. मृतकों के परिजनों ने स्थानीय विधायक बाबूलाल नागर (MLA Babulal Nagar Blamed in Dudu Sisters Death) पर इधर-उधर शिकायत न करने का दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं.

पढ़ें- Alwar Suicide Case : एमआईए थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने लगाई फांसी, तो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से परेशान एक युवक ने की आत्महत्या

भाई ने लगाया दहेज के लिए परेशान करने का आरोपः तीनों बहनों के लापता होने के मामले में भाई ने पीयूसीएल की महासचिव कविता श्रीवास्तव को पत्र लिखकर ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए परेशान करने का (Dowry Angle In Dudu Sisters Suicide) आरोप लगाया था. भाई ने लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि तीनों बहनों की शादी दूदू क्षेत्र में हुई थी. तीनों बहनें तीन दिन से लापता हैं. भाई ने पुलिस पर भी 24 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

Last Updated : May 28, 2022, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.