जयपुर. प्रदेश में अक्टूबर के महीन में भी दिन में सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे है. जिसके चलते दोपहर में आमजन का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. बता दें कि राजधानी जयपुर में दिन का तापमान पिछले 7 दिनों से 35 डिग्री के पार बना हुआ है.
राजधानी ही नहीं प्रदेश के करीब एक दर्जन से अधिक शहरों का तापमान 35 डिग्री के पार देखने को मिल रहा है. जिससे अक्टूबर का महीना भी मई का महीना जैसा लगने लगा है. चूरू जिले की बात करें तो चूरू का तापमान 38 डिग्री के नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं जैसलमेर का तापमान भी चूरू के तापमान के बराबर तक पहुंच चुका है. बता दें कि जैसलमेर का तापमान भी 38 डिग्री क्रॉस कर चुका है.
हालांकि सर्दी के मौसम की भी शुरुआत हो चुकी है, लेकिन सूर्यदेव के आगे इस बार सर्दी दिन में महसूस ही नहीं हो रही है. वहीं रात के तापमान की बात करें तो शुक्रवार रात माउंट आबू का तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं माउंट आबू के साथ प्रदेश के कई शहरों का तापमान रात में काफी कम हो जाता है और रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक कमी भी देखने को मिलती है.
यह भी पढ़ें : जल्द ही KBC की हॉट सीट पर नजर आएंगे भरतपुर के बीएम भारद्वाज, बिग बी ने भेजी 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद
शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
अजमेर - 35.5 डिग्री
जयपुर - 35 डिग्री
कोटा - 33.6 डिग्री
डबोक - 32.4 डिग्री
जैसलमेर - 38.3 डिग्री
चूरू - 38 डिग्री
बीकानेर - 33.3 डिग्री
जोधपुर - 36.8 डिग्री