ETV Bharat / city

सूर्य देव के तीखे तेवर, अक्टूबर के महीने में भी दिन का पारा 35 डिग्री के पार - राजस्थान में दिन का तापमान

राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से दिन के तापमान में कोई कमी नहीं आई है. बात करें राजधानी के तापमान की तो पिछले एक सप्ताह से जयपुर का तापमान 35 डिग्री के पार बना हुआ है. वहीं प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक शहरों का यही हाल है.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, weather update, रात का तापमान, मौसम रिपोर्ट, राजस्थान का तापमान,
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:54 AM IST

जयपुर. प्रदेश में अक्टूबर के महीन में भी दिन में सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे है. जिसके चलते दोपहर में आमजन का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. बता दें कि राजधानी जयपुर में दिन का तापमान पिछले 7 दिनों से 35 डिग्री के पार बना हुआ है.

जयपुर में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार

राजधानी ही नहीं प्रदेश के करीब एक दर्जन से अधिक शहरों का तापमान 35 डिग्री के पार देखने को मिल रहा है. जिससे अक्टूबर का महीना भी मई का महीना जैसा लगने लगा है. चूरू जिले की बात करें तो चूरू का तापमान 38 डिग्री के नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं जैसलमेर का तापमान भी चूरू के तापमान के बराबर तक पहुंच चुका है. बता दें कि जैसलमेर का तापमान भी 38 डिग्री क्रॉस कर चुका है.

हालांकि सर्दी के मौसम की भी शुरुआत हो चुकी है, लेकिन सूर्यदेव के आगे इस बार सर्दी दिन में महसूस ही नहीं हो रही है. वहीं रात के तापमान की बात करें तो शुक्रवार रात माउंट आबू का तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं माउंट आबू के साथ प्रदेश के कई शहरों का तापमान रात में काफी कम हो जाता है और रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक कमी भी देखने को मिलती है.

यह भी पढ़ें : जल्द ही KBC की हॉट सीट पर नजर आएंगे भरतपुर के बीएम भारद्वाज, बिग बी ने भेजी 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद

शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

अजमेर - 35.5 डिग्री

जयपुर - 35 डिग्री

कोटा - 33.6 डिग्री

डबोक - 32.4 डिग्री

जैसलमेर - 38.3 डिग्री

चूरू - 38 डिग्री

बीकानेर - 33.3 डिग्री

जोधपुर - 36.8 डिग्री

जयपुर. प्रदेश में अक्टूबर के महीन में भी दिन में सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे है. जिसके चलते दोपहर में आमजन का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. बता दें कि राजधानी जयपुर में दिन का तापमान पिछले 7 दिनों से 35 डिग्री के पार बना हुआ है.

जयपुर में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार

राजधानी ही नहीं प्रदेश के करीब एक दर्जन से अधिक शहरों का तापमान 35 डिग्री के पार देखने को मिल रहा है. जिससे अक्टूबर का महीना भी मई का महीना जैसा लगने लगा है. चूरू जिले की बात करें तो चूरू का तापमान 38 डिग्री के नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं जैसलमेर का तापमान भी चूरू के तापमान के बराबर तक पहुंच चुका है. बता दें कि जैसलमेर का तापमान भी 38 डिग्री क्रॉस कर चुका है.

हालांकि सर्दी के मौसम की भी शुरुआत हो चुकी है, लेकिन सूर्यदेव के आगे इस बार सर्दी दिन में महसूस ही नहीं हो रही है. वहीं रात के तापमान की बात करें तो शुक्रवार रात माउंट आबू का तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं माउंट आबू के साथ प्रदेश के कई शहरों का तापमान रात में काफी कम हो जाता है और रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक कमी भी देखने को मिलती है.

यह भी पढ़ें : जल्द ही KBC की हॉट सीट पर नजर आएंगे भरतपुर के बीएम भारद्वाज, बिग बी ने भेजी 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद

शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

अजमेर - 35.5 डिग्री

जयपुर - 35 डिग्री

कोटा - 33.6 डिग्री

डबोक - 32.4 डिग्री

जैसलमेर - 38.3 डिग्री

चूरू - 38 डिग्री

बीकानेर - 33.3 डिग्री

जोधपुर - 36.8 डिग्री

Intro:जयपुर एंकर-- राजस्थान प्रदेश पर सूर्य देव का प्रकोप लगातार बना हुआ है .प्रदेश में पिछले 1 सप्ताह से तापमान में कमी देखने को नहीं मिल रही है . राजधानी का तापमान तो पिछले 1 सप्ताह से 35 डिग्री के पारी बना हुआ है. तो वही यह हाल प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक शहरों में देखने को मिल रहा है.


Body:जयपुर-- राजस्थान प्रदेश पर लगातार सूर्य देव का प्रकोप देखने को मिल रहा है . सूर्य देव का प्रकोप इतना हो चुका है .कि दिन के तापमान में अब आमजन का घर से निकलना भी मुश्किल हो चुका है.राजधानी जयपुर के दिन के तापमान तो पिछले 7 दिनों से 35 डिग्री के पारी बना हुआ है. यह हाल राजधानी जयपुर का ही नहीं. बल्कि प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक शहरों का देखने को मिल रहा है . जिससे अक्टूबर का महीना भी मई का महीना लगने लग गया है . बात करें चूरू की तो चूरू का तापमान तो 38 डिग्री के नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे में अब जैसलमेर शहर भी चूरू के बराबर पहुंच चुका है .जैसलमेर का तापमान भी 38 डिग्री क्रॉस कर चुका है. ऐसे में सर्दी के मौसम की भी शुरुआत हो चुकी है लेकिन सूर्यदेव के आगे इस बार सर्दी दिन में महसूस ही नहीं होती है.लेकिन रात के तापमान की बात करें तो रात का तापमान माउंट आबू में सबसे कम दर्ज किया जा रहा है. बीती रात भी माउंट आबू का तापमान 14 डिग्री पर ही था. वही माउंट आबू के साथ प्रदेश के कई शहरों का तापमान रात में काफी कम हो जाता है . और रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक कमी भी देखने को मिलती है.

बीते दिन प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

अजमेर -- 35.5 डिग्री

जयपुर - - 35 डिग्री

कोटा -- 33.6 डिग्री

डबोक -- 32.4 डिग्री

जैसलमेर -- 38.3 डिग्री

चूरू --" 38 डिग्री

बीकानेर -- 33. 3 डिग्री

जोधपुर -- 36 .8 डिग्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.