ETV Bharat / city

बेटी दिवस पर बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाली बेटी सम्मानित - जयपुर में बेटियों का सम्मान

राजधानी जयपुर में बेटी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान जय भारत जन चेतना मंच संस्थान की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया.

Jaipur news, Daughters Day, Daughters honored
बेटी दिवस पर बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाली बेटी सम्मानित
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 4:45 AM IST

जयपुर. राजधानी में रविवार को घर की रौनक और गर्व का दिन बेटी दिवस मनाया गया. जिस तरह से मदर्स डे, फादर्स डे, ग्रैंड फादर्स डे, बेटा दिवस मनाया जाता है. उसी तरह बेटियों के लिए खास प्यार जताने के लिए बेटी दिवस मनाया जाता है. बेटी दिवस पर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया. जय भारत जन चेतना मंच संस्थान की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें- केंद्र में बढ़ा राजे का सियासी कद, मोदी कैबिनेट विस्तार में राज्यवर्धन की अब नो एंट्री !

90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन करने वाली तनुश्री प्रजापत, दीया प्राण, ज्योति शर्मा, जान्हवी कलवानी, प्रियंका पांचाल, दीपा पांचाल, काजल पांचाल का सम्मान किया गया. साथ ही दुपट्टा और सम्मान पत्र देकर इन बेटियों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. निवर्तमान पार्षद एवं जय भारत जन चेतना मंच के अध्यक्ष विक्रम सिंह तवर ने बताया कि भारत देश में बेटियों के प्रति नजरिया में काफी बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि बेटियों के महत्व को समझते हुए उनके सपनों को उड़ने के लिए पंख दें, ताकि बेटियां नाम रोशन कर सके.

यह भी पढ़ें- पंचायती राज चुनाव: प्रथम चरण की 947 ग्राम पंचायतों के लिए सोमवार को होगा मतदान

विक्रम सिंह ने कहा कि बेटी दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि लोगों में बेटियों के प्रति जागरूकता लाना. इसके साथ ही बेटियों पर होने वाले अत्याचारों पर भी अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक होना चाहिए. सभी को यह समझना चाहिए कि बेटियां बोझ नहीं होती है. बेटियां बेटों से कम नहीं है. बेटियां भी देश का नाम रोशन कर रही है. हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही है, शिक्षा में भी बेटियों ने बाजी मारी है. बड़े-बड़े अधिकारियों के पदों पर भी बेटियां काम कर रही है.

जयपुर. राजधानी में रविवार को घर की रौनक और गर्व का दिन बेटी दिवस मनाया गया. जिस तरह से मदर्स डे, फादर्स डे, ग्रैंड फादर्स डे, बेटा दिवस मनाया जाता है. उसी तरह बेटियों के लिए खास प्यार जताने के लिए बेटी दिवस मनाया जाता है. बेटी दिवस पर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया. जय भारत जन चेतना मंच संस्थान की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें- केंद्र में बढ़ा राजे का सियासी कद, मोदी कैबिनेट विस्तार में राज्यवर्धन की अब नो एंट्री !

90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन करने वाली तनुश्री प्रजापत, दीया प्राण, ज्योति शर्मा, जान्हवी कलवानी, प्रियंका पांचाल, दीपा पांचाल, काजल पांचाल का सम्मान किया गया. साथ ही दुपट्टा और सम्मान पत्र देकर इन बेटियों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. निवर्तमान पार्षद एवं जय भारत जन चेतना मंच के अध्यक्ष विक्रम सिंह तवर ने बताया कि भारत देश में बेटियों के प्रति नजरिया में काफी बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि बेटियों के महत्व को समझते हुए उनके सपनों को उड़ने के लिए पंख दें, ताकि बेटियां नाम रोशन कर सके.

यह भी पढ़ें- पंचायती राज चुनाव: प्रथम चरण की 947 ग्राम पंचायतों के लिए सोमवार को होगा मतदान

विक्रम सिंह ने कहा कि बेटी दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि लोगों में बेटियों के प्रति जागरूकता लाना. इसके साथ ही बेटियों पर होने वाले अत्याचारों पर भी अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक होना चाहिए. सभी को यह समझना चाहिए कि बेटियां बोझ नहीं होती है. बेटियां बेटों से कम नहीं है. बेटियां भी देश का नाम रोशन कर रही है. हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही है, शिक्षा में भी बेटियों ने बाजी मारी है. बड़े-बड़े अधिकारियों के पदों पर भी बेटियां काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.