जयपुर. बीसलपुर खो नागोरियान पेयजल परियोजना फेज वन से जल कनेक्शन लेने के लिए जनता की सुविधा के लिए शिविर की तारीख बढ़ा दी गई है. यह शिविर राजकीय कार्य दिवस में सुबह 10 से 5 बजे तक का रहेगा. साथ ही जलदाय विभाग ने जनता से आग्रह किया है कि आवेदन के लिए किसी बिचौलिये से संपर्क न करें.
जलदाय विभाग की ओर से यह शिविर 27 से 31 जनवरी तक लगाया गया था, लेकिन उपभोक्ताओं की संख्या अधिक होने के कारण इस शिविर की अवधि को 7 फरवरी तक बढ़ाया गया है. शिविर राजकीय कार्य दिवस सुबह 10 से 5 बजे तक का रहेगा. अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि शिविर के प्रारंभ होने के दूसरे दिन एक वैन चालक द्वारा अवैध रूप से आवेदन पत्रों की बिक्री की शिकायत मिली थी.
इसके बाद सहायक अभियंता ने खो-नागोरियान थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वैन चालक को पाबंद करवाया है. अभियंता ने साथ ही बताया कि खो-नागोरियान में जनता की सुविधा के लिए आवेदन प्रक्रिया और शुल्क का विवरण सूचना पट्टिका पर लगाया गया है.
यह भी पढे़ं. जयपुर: महात्मा गांधी के 72वें शहादत दिवस पर बनाई विशाल मानव श्रंखला
आवेदन प्रक्रिया के अनुसार आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. साथ ही शिविर में उपस्थित अधिकारियों से भी आवेदन प्राप्त किया जा सकता है. वहीं जलदाय विभाग ने ने आग्रह किया है कि आमजन जल संबंधी आवेदन के लिए बिचौलियों से संपर्क नहीं करें. सीधे शिविर में जाकर अधिकारियों को आवेदन दें.
आवेदन पत्र के साथ आवेदक को आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक पासपोर्ट साइज फोटो, मकान या भवन के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज लगाने हैं. इसके अतिरिक्त कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है. वहीं किराएदार के लिए किरायानामा और मकान मालिक से सहमति पत्र के आधार पर जल संबंध जारी किए जा रहे हैं. अब तक 2011 आवेदन शिविर में प्राप्त हो चुके हैं.
यह भी पढे़ं. जयपुर: बाल सुधार गृह में पुलिस की दबंगई, बच्चों की बेरहमी से पिटाई
इन कॉलोनियों के लिए लगाया जा रहा है शिविर...
खो नागोरियां पंप हाउस पर जलदाय विभाग ने कैंप लगाकर रहीम नगर, पटेल नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, करीम नगर शांति प्रकाश नगर, गुरु विहार, बाल विहार, गणेश विहार, लक्ष्मी विहार, लक्ष्मी नगर ,शंकर विहार, फतह नगर, गुरु कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, किशन विहार, शिवा कॉलोनी, राम कुटीर, किशन कॉलोनी, जगन्नाथपुरी, बजरंग विहार, जगदीश कॉलोनी, हरी विहार साउथ, गुरु तेग बहादुर नगर, गणेश नगर बाल नगर, बाल नगर एफ, सरस्वती कॉलोनी, बाल नगर बी, प्रेम नगर, खंडेलवाल नगर, बाल विहार, खंडेलवाल नगर सी, देव विहार, न्यू खंडेलवाल नगर में जल संबंध जारी किए जाएंगे.