जयपुर. मुख्यमंत्री सलाहकार नियुक्ति और राजनीतिक नियुक्तियों के विवाद को लेकर आपस में ट्विटर पर उलझने वाले विधायक राजेंद्र राठौड़ और संयम लोढ़ा वैलेंटाइन डे के दिन विधानसभा परिसर में एक दूसरे से हंसते हुए बात करते नजर आए. इसका एक वीडियो कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने ट्विटर पर शेयर किया है जिसकी विधायकों में खासी चर्चा है.
दानिश अबरार ने ट्विटर पर आज सुबह एक पोस्ट डाल कर लिखा कि आज वैलेंटाइन डे के दिन विधानसभा परिसर के अंदर आपसे मोहब्बत की तस्वीर... दरअसल सदन के भीतर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और निर्दलीय कांग्रेस समर्थित विधायक संयम लोढ़ा के बीच तीखी तल्खी देखने में आती रहती है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री सलाहकार पद पर जब संयम लोढ़ा की नियुक्ति हुई तो उस पर भी राजन राठौड़ ने सवाल खड़े (Rathore and Lodha twitter war on political appointments) किए थे.
हाल ही में इन दोनों नेताओं के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग भी हुई थी, लेकिन आज मोहब्बत के दिन यानी वैलेंटाइन डे के दिन विधानसभा परिसर के भीतर इन दोनों ही नेताओं ने आपसी सौहार्द और मित्रतापूर्वक एक दूसरे से हंसी मजाक में बातें कीं. इस पल का वीडियो अबरार ने अपने मोबाइल में क्लिक कर ट्विटर पर साझा की.