जयपुर. सवाई माधोपुर रणथंभौर नेशनल पार्क में नो एंट्री और लॉकडाउन के गाइडलाइन की अवहेलना को लेकर सांसद दीया कुमारी और कांग्रेस विधायक दानिश अबरार के बीच वाक युद्ध जारी है. दीया कुमारी के लगाए आरोपों पर दानिश अबरार ने पलटवार किया, तो उसके दूसरे दिन दीया कुमारी ने फिर से अबरार को कहा कि वो मुद्दे से ना भटकाए बल्कि लगाए गए आरोपों का जवाब दे.
दरअसल, दीया कुमारी ने आरोप लगाया था कि प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद कांग्रेसी विधायक वहां कई लोगों के साथ घुस गए और मुंह पर मास्क तक नहीं लगाया, जिससे गाइडलाइन और एडवाइजरी का भी उल्लंघन हुआ. हालांकि दानिश अबरार ने अपने बयान में साफ कर दिया था कि वे अनुमति लेकर ही गए थे और निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने के मकसद से उन्होंने निरीक्षण किया था. अबरार ने दीया कुमारी से ये भी कहा था कि वो भ्रष्टाचार की लड़ाई में उनका साथ दें.
पढ़ें- दीया कुमारी ने कांग्रेस विधायक दानिश अबरार पर की अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग
वहीं, अब दीया कुमारी ने एक बयान जारी कर कहा कि अबरार इस प्रकार का बयान देकर मुद्दे से भटका रहे हैं. उनके अनुसार उन्हें व्यक्तिगत टिप्पणी करने की आदत नहीं है, लेकिन असत्य के खिलाफ वे अपनी आवाज उठाती रहेंगी. उन्होंने एक बार फिर दानिश अबरार पर नेशनल पार्क में नो एंट्री और लॉकडाउन की गाइडलाइन का मजाक बनाने का आरोप लगाया है.
दीया कुमारी ने यह भी कहा वे हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही हैं, लेकिन प्रदेश में सरकार आपकी है, पुलिस आपकी है, फिर भ्रष्टाचारियों पर सख्त एक्शन लीजिए, लेकिन आप जो कानून तोड़ रहे हैं उसे बंद करें. सांसद ने साफ कर दिया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के सदस्य होने के नाते वे कभी भी इस प्रकार की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगी, क्योंकि विधायक यदि कानून तोड़ेंगे तो पूरा समाज उससे प्रभावित होगा. इसलिए राज्य सरकार को सोचना होगा कि विधायक के ऊपर क्या कार्रवाई करना चाहिए.