जयपुर. राजस्थान में बीते 48 घंटों में तौकते तूफान का असर देखने को मिला. बुधवार देर शाम तक राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में लगातार बारिश हो रही थी. लेकिन गुरुवार को तूफान का असर लगभग खत्म हो गया है. सुबह से ही सूर्य देव के तीखे तेवरों का आमजन को सामना करना पड़ा. जिसके चलते एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
तौकते तूफान के चलते 48 घंटों तक ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान गिरकर 25 डिग्री से भी कम पहुंच गया था. गुरुवार को तूफान का असर कम होते ही जयपुर का तापमान बढ़कर 30 डिग्री पहुंच गया. हालांकि आज सुबह से हवा में हल्की ठंडक रही. जिससे तापमान में उतनी बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई. वहीं दूसरी ओर बारिश की बात की जाए तो कई जिलों में सड़कों पर पानी भर गया और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड
मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार मई महीने में 1 दिन की बारिश का रिकॉर्ड भी टूट गया है. सोमवार को हुई बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक जयपुर में 37.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मंगलवार और बुधवार को जयपुर में 38.5 मिलीमीटर बारिश हुई. पिछले 12 सालों में मई महीने में एक दिन में दर्ज की गई सर्वाधिक बारिश है. इसके साथ ही पूरे मई महीने में हुई बारिश ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जयपुर में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. रिकॉर्ड के अनुसार 29 मई 1959 को 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश 67.6 मिलीमीटर दर्ज की गई थी. 1959 में मई महीने में 100.3 मिलीमीटर बारिश हुई थी. जो मई महीने में हुई अब तक की सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है.
मई 2014 दर्ज हुआ था न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग ने गुरुवार को जो आंकड़े जारी किए थे, उनके अनुसार तौकते तूफान के असर से जयपुर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. इससे पहले 14 मई 2014 को न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बुधवार को जयपुर का न्यूनतम तापमान गिरकर 20.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.
अगले 48 घंटों को लेकर मौसम विभाग ने क्या कहा
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि तौकते तूफान का असर अब राजस्थान में खत्म हो गया है. भरतपुर संभाग में हल्का असर देखने को मिला है. वहीं शुक्रवार से राजस्थान का मौसम एक बार फिर से शुष्क बना रहेगा. ज्यादातर स्थानों पर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. एक बार फिर तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार तक पहुंच सकता है.