जयपुर. राजधानी में साइबर ठगी के प्रकरण थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और साइबर ठग रोजाना नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर ठगों की ओर से खेत में मोबाइल टावर लगा कर मोटा मुनाफा कमा कर देने का झांसा देकर सेना के 1 जवान से लाखों रुपए की ठगी की गई है.
पीड़ित को अपनी बातों में उलझा कर साइबर ठगों ने सिक्योरिटी राशि और अन्य चार्ज बताकर बैंक खातों में रुपए जमा करवा लिए और खातों में रुपए जमा होने के बाद अपना फोन बंद कर लिया. थाना अधिकारी सुरेंद्र पंचोली ने बताया कि निवारू रोड निवासी सेना के जवान सतीश कुमार को ठगों ने फोन कर खेत की खाली पड़ी जमीन में मोबाइल टावर लगवा कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया.
पढ़ें- जयपुर : अमेरिकी नागरिकों से ठगी मामले में पूछताछ, कई राज उगल रहे शातिर ठग
ठगों ने हर माह मोटा मुनाफा देने की बात कहते हुए पीड़ित को अपने झांसे में ले लिया और टावर लगवाने के लिए सिक्योरिटी अमाउंट, रजिस्ट्रेशन और कागजात सहित अन्य के नाम पर राशि की मांग करते हुए एक अकाउंट नंबर दिया. ठगों की ओर से दिए गए बैंक खाते में पीड़ित ने 2 लाख 32 हजार रुपए जमा करवा दिए. जैसे ही बैंक खाते में राशि जमा हुई वैसे ही ठगों ने अपना फोन बंद कर लिया. जिसके बाद पीड़ित ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने पहुंच ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया. फिलहाल प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.