जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 यात्रियों से करीब 472 ग्राम सोना पकड़ा है. यात्रियों से बरामद हुए 472 ग्राम सोने की कीमत करीब 24 लाख 54 हजार रुपए बताई जा रही है. दोनों यात्री इंडिगो की फ्लाइट 6E- 8737 से कुवैत सिटी से जयपुर पहुंचे थे.
पढ़ें: पिता की जिद और कब्र से निकाला गया मासूम बच्ची का शव...
एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने जब दो संदिग्ध दिख रहे यात्रियों की जांच की तो लेडीज पर्स के गोल बक्कल, सोने की चेन और छोटी प्लेट के रूप में सोना लाया गया था. एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी दोनों यात्रियों से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ के दौरान सप्लाई चेन के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है. कस्टम विभाग की टीम यात्रियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर से सोने की तस्करी में बढ़ोतरी होने लगी है. पिछले दिनों भी जयपुर एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में सोना पकड़ा गया था. इसी तरह लॉकडाउन से पहले भी एयरपोर्ट पर आए दिन सोना तस्करी के मामले सामने आए थे. एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की सख्ती के बावजूद भी सोने की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. कस्टम विभाग के अधिकारी सोना तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सख्त निगरानी बनाए हुए हैं. एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों की गहनता से जांच पड़ताल की जाती है. ताकी किसी भी तरह की तस्करी को रोका जा सके.