जयपुर. विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 37 थाना इलाकों में आंशिक या पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है.
बता दें कि जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में मकान नंबर ए- 99, पार्श्वनाथ कॉलोनी जनपथ से मकान नंबर ए- 78, पार्श्वनाथ कॉलोनी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. वहीं मानसरोवर थाना इलाके में कावेरी पथ से कर्फ्यू को हटाया गया है और शिप्रा पथ थाना इलाके में अग्रवाल फार्म क्षेत्र से कर्फ्यू को हटाया गया है.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: SHO विष्णुदत्त विश्नोई को गांव वालों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
राजधानी जयपुर में करीब 37 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 93 चिन्हित स्थानों पर पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गों को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, विद्याधर नगर, लाल कोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा और ज्योति नगर थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.
पढ़ें- चूरूः सादुलपुर विधायक थाना प्रभारी का तबादला करवाना चाहती थीः राठौड़
वहीं, कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
साथ ही कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.